Dividend Stock: शेयर बाजार में इस हफ्ते डिविडेंड बांटने वाली कंपनियों की धूम रहेगी। कुल 14 कंपनियां ऐसी हैं जो स्टॉक मार्केट में 15 मई से 19 मई के दौरान शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। आइए एक-एक करके इन कंपनियों के विषय में जानते हैं। साथ ही जानेंगे कि कौन सी कंपनियों निवेशकों को कितना डिविडेंड देगी?
एक्स-डिविडेंड डेट 15 मई 2023
1- अनुपम रसायन इंडिया – ये केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी 15 मई को शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को हर शेयर पर 1.5 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। बता दें, अनुपम रसायन के शेयरों की कीमतों में 71 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
2- सुला वाइनयार्ड्स – देश की सबसे बड़ी वाइन प्रोड्यूस करने वाली कंपनी सुला वाइन यार्ड्स ने 5.25 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने 22 दिसंबर 2022 को शेयर बाजार में डेब्यू किया था। तब से अबतक सुला वाइन यार्ड्स के शेयरों की कीमतों में 22 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी की एक्सडिविडेंड डेट 15 मई 2023 है।
3- टाटा कॉफी – टाटा ग्रुप की इस कंपनी 3 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का फैसला किया है। टाटा कॉफी 15 मई को एक्सडिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी।
एक्स-डिविडेंड डेट 16 मई 2023
4- GM Breweries- शराब उत्पादन करने वाली कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। एक्स-डिविडेंड डेट 16 मई 2023 है।
5- एचडीएफसी – कंपनी ने प्रति शेयर 44 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है। शेयर बाजार में कंपनी 16 मई को एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी।
यह भी पढ़ेंः 1 साल में 650 प्रतिशत का रिटर्न, अब कंपनी को मिला करोड़ों रुपये का काम
6- एचडीफएसी बैंक- प्राइवेट सेक्टर का यह चर्चित बैंक 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर 19 रुपये का डिविडेंड देगी। एक्स-डेट 16 मई 2023 है।
7- सुदंरम फास्टनर्स- कंपनी के बोर्ड ने एक शेयर पर 3.06 रुपये के डिविडेंड की मंजूरी दी है। यह ऑटो कंपोनेंट मेकर्स कंपनी 16 मई एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी।
एक्स-डिविडेंड डेट 17 मई 2023
8- Foseco India- कंपनी ने प्रति शेयर 25 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 मई घोषित है। कंपनी इसी दिन बाजार में एक्स-डिविडेंड भी ट्रेड करेगी।
एक्स-डिविडेंड डेट 19 मई 2023
9- Man Infraconstruction – कंपनी की एक्स-डिविडेंड डेट 19 मई 2023 है। कंपनी योग्य निवेशकों को 0.36 रुपये का डिविडेंड एक शेयर पर देगी।
10- Advance Enzyme Technologies – कंपनी के बोर्ड ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 200 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी योग्य निवेशकों को कंपनी 4 रुपये का डिविडेंड आने वाले समय में देगी। एक्स-डिविडेंड डेट 19 मई 2023 है।
11- कोलगेट – एफएमसीजी सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी ने 21 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी निवेशकों के बीच 8 जून 2023 या उसके बाद डिविडेंड का भुगतान करेगी। कंपनी 19 मई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड केरगी।
12- जे एम फाइनेंशियल – इस कंपनी की एक्स-डिविडेंड डेट भी 19 मई ही है। कंपनी ने 1 शेयर पर 90 पैसे का डिविडेंड देने का फैसला किया है।
13 – रेन इंडस्ट्रीज – 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला हुआ है। इसके लिए कंपनी ने 19 मई की तारीख को एक्स-डिविडेंड घोषित किया है।
14- टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स – कंपनी हर एक शेयर पर 8.45 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। टाटा ग्रुप की यह 19 मई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। बीते एक साल में कंपनी ने निवेशकों को 7 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।