ऐप पर पढ़ें
आईडीएफसी लिमिटेड (IDFC Limited) को तगड़ा मुनाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1392.32 पर्सेंट बढ़कर 272.05 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में आईडीएफसी लिमिटेड को 18.23 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी की नेट इनकम 29.71 करोड़ रुपये रही है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 53.75 करोड़ रुपये थी। आईडीएफसी लिमिटेड इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट, इनवेस्टमेंट बैंकिंग समेत कई तरह की सर्विसेज ऑफर करती है।
हर शेयर पर 11 रुपये का स्पेशल डिविडेंड
आईडीएफसी लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर शेयर पर 110 पर्सेंट (हर शेयर पर 11 रुपये) का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड डिक्लेयर किया है। डिविडेंड पेमेंट का टोटल अमाउंट करीब 1760 करोड़ रुपये होगा। कंपनी ने स्पेशल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी 2023 फिक्स की है। आईडीएफसी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 3 फरवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 88.60 रुपये पर बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ें- हर दिन रेंग रहा रामदेव की कंपनी का शेयर, निवेशकों के डूबे 7000 करोड़ रुपये
कंपनी का अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड
आईडीएफसी लिमिटेड ने बताया है कि यह कंपनी का हर शेयर पर अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है। केंद्र सरकार आईडीएफसी लिमिटेड की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है और सरकार को स्पेशल अंतरिम डिविडेंड के रूप में 287 करोड़ रुपये मिलेंगे। IDFC ने हाल में अनाउंस किया है कि एसेट सेल्स और रिस्ट्रक्चरिंग प्लान का एसेट कंसॉलिडेशन फेज पूरा हो गया है।
यह भी पढ़ें- 7 रुपये के शेयर का तूफान, एक दिन में 15% का दिया रिटर्न, इस ऐलाना का असर
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।