HomeShare Market135 रुपये पर लिस्ट हुआ सस्ता IPO, निवेशकों को पहले दिन ही...

135 रुपये पर लिस्ट हुआ सस्ता IPO, निवेशकों को पहले दिन ही 62% का फायदा

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में Rox Hi-Tech Limited IPO ने धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी की लिस्टिंग एनएसई एसएमई में 135 रुपये प्रति शेयर पर हुई है। निवेशकों को हर शेयर पर 62.65 प्रतिशत का फायदा हुआ है। बता दें, Rox Hi-Tech Limited IPO का प्राइस बैंड 80 रुपये 83 रुपये तय किया गया था। कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। जिसके बाद कंपनी के शेयर का भाव 141.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। 

टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के प्राइस बैंड का हुआ ऐलान, बाजार से 47 प्रतिशत सस्ता 

करीब 300 गुना सब्सक्रिप्शन 

3 दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान आईपीओ को 292 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। तीसरे दिन यानी 9 नवंबर को Rox Hi-Tech Limited IPO को ओवरआल 214.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इस दिन नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 366.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। 

लगातार तीसरे साल कंपनी ने किया बोनस शेयर का ऐलान, शेयर का भाव 100 रुपये से कम 

क्या था लॉट साइज 

Rox Hi-Tech Limited IPO के शेयरों का लॉट साइज 1600 शेयरों का था। जिस वजह से किसी भी निवेशक को कम से कम 1,32,800 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 13.12 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें, यह आईपीओ 7 नवंबर से 9 नवंबर 2023 तक ओपन था। 

कंपनी ने आईपीओ के जरिए 60.18 लाख फ्रेश शेयर जारी किया है। वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिए 5.47 लाख शेयर जारी किया गया है। बता दें, आईपीओ के पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 83.29 प्रतिशत था। कंपनी के प्रमोटर्स जिम राकेश और सुकन्या राकेश हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular