HomeShare Market13% से अधिक गिर गए इस कंपनी के शेयर, एक ही दिन...

13% से अधिक गिर गए इस कंपनी के शेयर, एक ही दिन में संस्थापक को लगा 1210 अरब रुपये का झटका

ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर जहां बंद हुए वहीं, कई दिग्गज कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए। टेक कंपनी ओरेकल के शेयरों ने 13 फीसद से अधिक का गोता लगाया। इसका असर ओरेकल के संस्थापक और इस डेटा बेस कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक लैरी एलिसन की संपत्ति एक ही दिन में 14.6 अरब डॉलर यानी 1210.02 अरब रुपये घट गई।

दरअसल ओरेकल ने सोमवार देर रात मिश्रित परिणामों की सूचना दी। इससे  मंगलवार सुबह के कारोबार में शेयरों में 13% से अधिक की गिरावट आई। कारोबार के अंत में यह स्टॉक 109.61 डॉलर पर बंद हुआ।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक लैरी एलिसन मंगलवार को दुनिया के अरबपतियों में सबसे बड़े लूजर रहे। अब उनके पास केवल 126 अरब डॉलर की संपत्ति रह गई है और वह अमीरों की लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें: निवेशकों को रास नहीं आई iPhone 15 की लॉन्चिंग, शेयर के गिरे भाव

बता दें लैरी एलिसन के पास ऑस्टिन, टेक्सास स्थित कंपनी के 40% से अधिक के साथ-साथ टेस्ला में भी हिस्सेदारी है। एक नौकायन टीम, इंडियन वेल्स टेनिस प्रतियोगिता और रियल एस्टेट, जिसमें हवाई का लानई द्वीप भी शामिल है।

 मस्क से लेकर जुकरबर्ग तक की संपत्ति में सेंध

मंगलवार दुनिया के टेक कंपनियों के दिग्गजों के लिए अमंगल साबित हुआ। टेस्ला के शेयरों में 2.23 फीसद की गिरावट ने दुनिया के नंबर वन अमीर एलन मस्क को 4.36 अरब डॉलर का झटका दिया। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 2.04 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई। मेटा के शेयर भी करीब 2 फीसद लुढ़क गए। इनके अलावा नुकसान उठाने वाले टेक दिग्गजों में जेफ बेजोस, स्टीव बाल्मर, लैरी पेज और सर्गी ब्रिन भी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular