ऐप पर पढ़ें
JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के लिए मंजूरी मिल गई है। इस कंपनी ने IPO के जरिए 2800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। बता दें कि मई में 23 अरब डॉलर के JSW समूह की इस कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर सब्मिट किया था। इस आईपीओ का मकसद कर्ज चुकाना और अपनी क्षमता विस्तार योजनाओं के लिए फंड जुटाना है। 31 दिसंबर 2022 तक कंपनी का कर्ज ₹2,875 करोड़ था।
इस आईपीओ के जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। इक्विटी शेयरों को बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
13 साल बाद लिस्टिंग: JSW समूह की किसी कंपनी का आईपीओ करीब 13 साल बाद आ रहा है। इससे पहले, जनवरी 2010 में JSW एनर्जी लिमिटेड की लिस्टिंग हुई थी। JSW इंफ्रास्ट्रक्चर, समूह की तीसरी कंपनी होगी, जो शेयर बाजार में लिस्ट होगी। सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाला यह समूह सीमेंट, पेंट, उद्यम पूंजी आदि व्यवसाय में सक्रिय है।
आपको बता दें कि JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्गो हैंडलिंग क्षमता के मामले में भारत का दूसरा सबसे बड़ा पोर्ट ऑपरेटर है, जिसमें ड्राई बल्क, ब्रेक बल्क, लिक्विड बल्क, गैसेस और कंटेनर सहित मल्टी-कमोडिटी कार्गो के लिए प्रति वर्ष 153.43 मिलियन टन स्थापित कार्गो हैंडलिंग क्षमता है। जेएसडब्ल्यू इंफ्रा का परिचालन 2004 में शुरू किया था।