ऐप पर पढ़ें
डिजिटल मार्केटिंग कंपनी ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर दौड़ लगा रहे हैं। 52 हफ्ते के हाई से 78 पर्सेंट लुढ़कने के बाद अब कंपनी के शेयरों में दनादन अपर सर्किट लग रहा है। पिछले 5 दिन में ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर करीब 22 पर्सेंट चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले 13 दिन में ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में 70 पर्सेंट का उछाल आया है। दिग्गज इनवेस्टर शंकर शर्मा ने कंपनी के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया है। शंकर शर्मा के पास ब्राइटकॉम ग्रुप के 2.5 करोड़ शेयर हैं।
9 रुपये से अब 16 रुपये पर पहुंच रहे शेयर
ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में पिछले 13 दिन में करीब 71 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 28 अप्रैल 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 9.27 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 16 मई 2023 को बीएसई में 15.81 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 13 दिन पहले ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.70 लाख रुपये होता।
यह भी पढ़ें- 79% टूट गया अडानी का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- अभी और गिरेगा भाव, मत लगाओ दांव
5 दिन में 22 पर्सेंट चढ़ गए ब्राइटकॉम के शेयर
ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) के शेयरों में पिछले 5 दिन में 22 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 5 दिन में 13 रुपये से बढ़कर करीब 16 रुपये पर पहुंच गए हैं। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 69.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 9.27 रुपये है। ब्राइटकॉम ग्रुप का मार्केट कैप 3190 करोड़ रुपये है। पिछले 6 महीने में ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में करीब 57 पर्सेंट की गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें- Tata Son’s में अपने शेयरों को गिरवी रखकर फंड जुटाएगा यह ग्रुप! लोन चुकाने की है तैयारी
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।