HomeShare Market13 दिन पहले लिस्ट हुई इस कंपनी के शेयरों ने दिया 67%...

13 दिन पहले लिस्ट हुई इस कंपनी के शेयरों ने दिया 67% का रिटर्न, अब एक बड़ी कंपनी में लेगी 100% हिस्सेदारी

Veranda Learning Solutions के शेयर अपने लिस्टिंग डे से लगातार शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। कंपनी के शेयर आज बीएसई पर 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 229.25 रुपये पर पहुंच कर बंद हुए हैं। शेयर बाजार में  13 दिन पहले वेरंडा लर्निंग सॉल्यूशंस के शेयरों की लिस्टिंग हुई थी। Veranda Learning Solutions के शेयरों ने बाजार में शानदार डेब्यू किया था। कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले बीएसई पर करीब 14% प्रीमियम के साथ 157 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे। इसका इश्यू प्राइस ₹130-137 रुपये तय किया गया था।  

इश्यू प्राइस से 67 पर्सेंट उछले शेयर
Veranda Learning Solutions के शेयर ने अपने प्राइस बैंड 137 रुपये के हिसाब से अब तक लगभग 67 पर्सेंट तक का रिटर्न दिया है। शेयरों ने आज BSE पर एक नया रिकार्ड बनाए और कारोबार के दौरान 229.25 के हाई पर पहुंच गए। पिछले दो दिन में कंपनी के शेयर 15 पर्सेंट से ज्यादा उछल चुके हैं। कंपनी का मार्केट कैप 1,278.65 करोड़ रुपये है। दरअसल, शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है, वह यह है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग सेवाएं देने वाली इस कंपनी ने हाल ही में T.I.M.E  के अधिग्रहण की घोषणा की है। यह डील करीबन ₹287 करोड़ की है। 

यह भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में गौतम अडानी ने कमाए 48 हजार करोड़ रुपये, अब बिल गेट्स के बराबर हुई संपत्ति

संबंधित खबरें

कंपनी ने हाल ही में जारी प्रेस प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि वह T.I.M.E  का अधिग्रहण करेगी। विज्ञप्ति के मुताबिक, यह 100 प्रतिशत अधिग्रहण फेज 1 में प्रबंधन नियंत्रण के साथ बकाया पूंजी के 80 प्रतिशत के साथ चरणबद्ध तरीके से होगा, इसके बाद बाकी के 20 प्रतिशत की खरीद दो साल के अंत में होगी। प्रबंधन ने कहा कि T.I.M.E., जो भारत में ऑनलाइन परीक्षण पद्धति के अग्रदूतों में से एक था, को भी वेरंडा के कोर-इंजीनियरिंग कौशल का लाभ उठाने के लिए हाइब्रिड पेशकश में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए मिलता है, जिसमें अब इसके प्रत्येक कार्यक्रम के लिए सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास प्रोडक्ट्स शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- 15 रुपये के इस ज्वैलरी स्टॉक ने सालभर में निवेशकों के 1 लाख को बना दिया 12.99 लाख रुपये

Veranda Learning Solutions के बारे में
वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस द कल्पथी एजीएस ग्रुप का एक एड-टेक कंपनी है और भारत में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ट्यूशन देती है। इसमें राज्य पीएससी, बैंकिंग/कर्मचारी चयन/आरआरबी, आईएएस और सीए से संबंधित परीक्षाओं के अलावा अपस्किलिंग प्रोग्राम शामिल हैं। कंपनी छात्रों, उम्मीदवारों और स्नातकों, पेशेवरों और कॉर्पोरेट कर्मचारियों को ऑनलाइन-ऑफलाइन टिचिंग की सुविधा प्रदान कराती है।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular