HomeShare Market13% घटकर 776 करोड़ रुपये रहा NHPC का मुनाफा, कंपनी ने किया...

13% घटकर 776 करोड़ रुपये रहा NHPC का मुनाफा, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान 

ऐप पर पढ़ें

हाइड्रो पावर जेनरेट करने वाली सरकारी कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड (NHPC Limited) के कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में कमी आई है। 31 दिसंबर दिसंबर 2022 को खत्म तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13 पर्सेंट घटकर 775.99 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के मुनाफे में आई इस कमी का बड़ा कारण ज्यादा खर्च बताया गया है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में NHPC को 888 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था। सरकारी कंपनी NHPC के शेयर बीएसई में बुधवार को 40.10 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। 

यह भी पढ़ें- 1000% से ज्यादा का मुनाफा, 52 हफ्ते के लो से 400% चढ़ गए मल्टीबैगर IT कंपनी के शेयर

पिछले साल से बढ़ गया कंपनी का खर्च
चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 2582 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले एनएचपीसी लिमिटेड (NHPC Limited) की टोटल इनकम 20 पर्सेंट बढ़ी है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 2156 करोड़ रुपये थी। दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी के टोटल एक्सपेंसेज बढ़कर 1303 करोड़ रुपये पहुंच गए हैं, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 1259 करोड़ रुपये थे।  

यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप के शेयरों में लौट रही तेजी, लेकिन यह स्टॉक अब भी पस्त, 65% तक लुढ़का

हर शेयर पर 14% का अंतरिम डिविडेंड 
कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 14 पर्सेंट ( हर शेयर पर 1.40 रुपये) अंतरिम डिविडेंड देने की भी घोषणा की है। सरकारी कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए 17 फरवरी 2023 की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। पावर जेनरेशन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी NHPC के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 46.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 27.05 रुपये है। एनएचपीसी का मार्केट कैप करीब 40280.5 करोड़ रुपये है।

(फोटो क्रेडिट- psuconnect)

RELATED ARTICLES

Most Popular