HomeShare Market1:3 के हिसाब से बोनस शेयर देगी पाइप बनाने वाली कंपनी, रिकॉर्ड...

1:3 के हिसाब से बोनस शेयर देगी पाइप बनाने वाली कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते 

ऐप पर पढ़ें

Bonus Issue: लार्ज कैप कंपनी एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Limited) ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। 38,373.85 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने 1:3 में बोनस शेयर इश्यू करने का फैसला किया है। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी इसी हफ्ते एक्स-बोनस के रूप में ट्रेड करेगी। विदेशी निवेशकों का भोरासा इस सीवीवीसी पाइप्स बनाने वाली कंपनी पर पहले से बढ़ा है। 

कंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी है? 

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1267.80 करोड़ रुपये रहा है। जबकि इससे पहले दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1102.70 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, EBITDA गिरावट है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार दिसंबर तिमाही में EBITDA 184.40 करोड़ रुपये रहा है। जबकि पिछले साल दिसंबर में इसी तिमाही में कंपनी का EBITDA 203.80 करोड़ रुपये का था। 

यस बैंक का बढ़ेगा भाव या शेयरों में आएगी गिरावट, आज से हट रहा है सुरक्षा कवच

विदेशी निवेशकों ने छोड़ा साथ 

दिसंबर तिमाही तक कंपनी में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग 55.85 प्रतिशत, विदेशी इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (FIIs) की हिस्सेदारी 14.88 प्रतिशत, घरेलू इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स की हिस्सेदारी 15.23 प्रतिशत जबकि पब्लिक की हिस्सेदारी 14.04 प्रतिशत थी। इससे पहले सितंबर तिमाही तक FIIs की कंपनी में शेयर होल्डिंग 14.88 प्रतिशत थी। 

शुक्रवार को कंपनी के शेयर का भाव 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1905.10 रुपये के लेवल पर आ गया। बीते एक महीने में इस पाइप बानने वाली कंपनी के शेयर में महज 0.13 प्रतिशत का इजाफा ही हुआ है। वहीं, बीते 6 महीने में कंपनी के शेयरों की कीमत में 22 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिल गई है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular