ऐप पर पढ़ें
छोटी कंपनियों के IPO शेयर बाजार में धमाल मचा रहे हैं। इन कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग तगड़े फायदे के साथ हो रही है। ऐसी ही एक कंपनी विनसिस आईटी सर्विसेज है। यह कंपनी IT बिजनेस से जुड़ी है। विनसिस आईटी सर्विसेज (Vinsys IT Services) के शेयरों की लिस्टिंग बाजार में 62 पर्सेंट फायदे (प्रीमियम) के साथ हुई है। लिस्टिंग के बाद विनसिस आईटी सर्विसेज के शेयरों पर 5 पर्सेंट का अपर सर्किट भी लग गया है।
121-128 रुपये था IPO का प्राइस बैंड, 200 के पार हुई लिस्टिंग
विनसिस आईटी सर्विसेज के आईपीओ का प्राइस बैंड 121-128 रुपये था। कंपनी के शेयर 128 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए थे। विनसिस आईटी सर्विसेज के शेयर 207.25 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। यानी, पहले दिन ही आईपीओ निवेशकों को हर शेयर पर 79.25 रुपये या करीब 62 पर्सेंट का फायदा हो गया है। फिलहाल, कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 217.60 रुपये पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें- 14 गुना मुनाफे के बाद रॉकेट बने LIC के शेयर, 6% की आई तेजी
89 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
विनसिस आईटी सर्विसेज का आईपीओ 1 अगस्त को ओपन हुआ और यह 4 अगस्त तक खुला रहा। कंपनी का आईपीओ टोटल 89 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 111.56 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) का कोटा 36.95 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 105.75 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स एक लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1000 शेयर थे।
यह भी पढ़ें- ₹55.70 से ₹819.50 पर पहुंचा यह शेयर, रिजल्ट के बाद खरीदने की मची लूट
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।