HomeShare Market1200% का रिटर्न देने वाले शेयर में गजब का उछाल, ₹900 के...

1200% का रिटर्न देने वाले शेयर में गजब का उछाल, ₹900 के पार जाएगा भाव!

ऐप पर पढ़ें

आईटी सेक्टर की कंपनी KPIT टेक्नोलॉजीज के शेयर में तूफानी तेजी आई है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इंट्रा-डे व्यापार में कंपनी के शेयर बीएसई पर 8 प्रतिशत बढ़कर 878.80 रुपये पर पहुंच गए। शेयर ने 17 फरवरी, 2023 को 876 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था। 

ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज KPIT टेक्नोलॉजीज के शेयर को लेकर बुलिश है। ब्रोकरेज के मुताबिक ऑटोमोटिव निर्माता नए युग की तकनीकों में निवेश को प्राथमिकता दे रहे हैं और केपीआईटी इनमें सबसे आगे है। ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए टारगेट प्राइस 923 रुपये प्रति शेयर तय किया है। 

आपको बता दें कि पिछले तीन वर्षों में KPIT टेक्नोलॉजीज का शेयर भाव S&P BSE सेंसेक्स में 89 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में 13 गुना या 1248 प्रतिशत बढ़ा है। दो साल की अवधि में निवेशकों को 448.15 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। वहीं, एक साल और 6 महीने की अवधि में निवेशकों को 50 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल चुका है। बता दें कि 26 मई 2022 को शेयर 440 रुपये के 52 वीक लो पर गया था।

होंडा के साथ की साझेदारी: KPIT टेक्नोलॉजीज ने होंडा के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत मध्य से लंबी अवधि में दुनिया भर में KPIT के 2000 से अधिक सॉफ्टवेयर और व्हीकल सिस्टम प्रोफेशनल्स शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular