ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार (Share Market) के निवेशकों के लिए भले ही पिछला कुछ अच्छा ना रहा हो लेकिन इस सप्ताह उनके पास बोनस, डिविडेंड, राइट्स इश्यू आदि का फायदा उठाने का मौका रहेगा। फाइनेंशियल कंपनी विसागर फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Visagar Financial Services) के बोर्ड ने राइट्स इश्यू को मंजूरी दे दी है। कंपनी के बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। आइए विस्तार में जानते हैं इस राइट्स इश्यू के विषय में –
कब है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि 30 दिसंबर 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रजिस्टर में रिकॉर्ड डेट तक रहेगा, वह ही राइट्स इश्यू का फायदा उठा पाएगा। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 2.04 रुपये पर बंद हुआ है। वहीं, राइट्स इश्यू के लिए बोर्ड ने प्रति शेयर 1 रुपये का भाव तय किया है। यानी मौजूदा बाजार भाव से 50 प्रतिशत सस्ता शेयर कंपनी बेचने जा रही है।
शेयर बाजार के बुरे दौर में भी ये तीन स्टॉक कर रहे हैं मालामाल
कंपनी के राइट्स इश्यू के विषय में –
1- राइट इश्यू प्राइस – 1 रुपये प्रति शेयर
2- राइट इश्यू रेशियो – जिस किसी निवेशक के पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के 10 शेयर रहेंगे वह 51 शेयर खरीद पाएगा।
3- राइट्स इश्यू शेड्यूल – 12 जनवरी 2023 को इश्यू ओपन होगा और 2 फरवरी 2023 को इश्यू क्लोज होगा।
शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन –
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 4.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2.04 रुपये के लेवल पर बंद हुए। 5 साल पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर भरोसा जताया होगा उसका रिटर्न 580 प्रतिशत तक बढ़ गया होगा। वहीं, बीते 3 साल में इस पेनी स्टॉक की कीमतों में 1230 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। हालांकि, निवेशकों के लिए बुरी खबर ये है कि कंपनी के शेयरों में इस साल अबतक 30.38 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। बता दें, कंपनी में 5,34 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर्स की और 94.66 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक की है।