ऐप पर पढ़ें
कोविड-19 के दौरान शेयर बाजार में काफी उठा-पटक देखने को मिला था। लेकिन इस दौरान भी कई कंपनियां निवेशकों के भरोसे को बरकरार रखा। इन्हीं में से एक BCL Industries लिमिटेड है। इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों का भाव पिछले 3 साल के दौरान 31 रुपये 410 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। यानी इस टाइम पीरियड में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 1200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अब कंपनी से जुड़ी एक और अच्छी खबर आई है।
सरकारी कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट घोषित
स्मॉल कैप कंपनी BCL Industries ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। टैक्स भुगतान के बाद कंपनी का प्रॉफिट दूसरी तिमाही की तुलना में 250 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का पैट (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 25.16 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 22 की दिसंबर की तुलना में कंपनी का प्रॉफिट 350 प्रतिशत बढ़ा है। अक्टूबर से दिसंबर 2022 के दौरान बीसीएल इंडस्ट्रीज की कुल कमाई 450.43 करोड़ रुपये की थी। जोकि दूसरी तिमाही की तुलना में 5.30 प्रतिशत अधिक है।
आईटीसी सहित ये 3 कंपनियां बांट रही हैं मुनाफा, एक्स-डिविडेंड डेट आज
क्या है कंपनी के शेयरों का इतिहास?
फरवरी 2022 में कंपनी के शेयर 530 रुपये के लाइफ टाइम हाई तक पहुंच गए। बीते एक महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, इस साल अबतक कंपनी के पोजीशनल निवेशकों को शेयर बाजार में 26.80 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। बीते 6 महीने में बीसीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव 11 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।