HomeShare Market120 रुपये पर शेयर वापस खरीदने का ऐलान, 1 महीने में 50%...

120 रुपये पर शेयर वापस खरीदने का ऐलान, 1 महीने में 50% चढ़ गए शेयर

ऐप पर पढ़ें

वेलस्पन इंडिया के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। टेक्सटाइल कंपनी के शेयर मंगलवार को 15 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 103.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में वेलस्पन इंडिया (Welspun India) के शेयरों में 50 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 195 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदने (शेयर बायबैक) से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। 

120 रुपये के दाम पर वापस खरीदेगी शेयर
वेलस्पन इंडिया (Welspun India) 120 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 1.62 करोड़ रुपये तक शेयर वापस खरीदेगी। कंपनी ने 29 अप्रैल 2023 को शेयर बायबैक अनाउंस किया है। वेलस्पन इंडिया, टेंडर ऑफर रूट के जरिए शेयर बायबैक करेगी और इसकी रिकॉर्ड डेट 10 मई तय की गई है। मार्च 2023 तिमाही में वेलस्पन इंडिया का रेवेन्यू 1365.78 करोड़ रुपये रहा है और कंपनी को 77.16 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। कंपनी ने हर शेयर पर 10 पैसे के डिविडेंड का ऐलान किया है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 30 जून 2023 फिक्स की है।

यह भी पढ़ें- ₹3344 करोड़ का वर्क ऑर्डर, झुनझुनवाला के स्टॉक में आई तूफानी तेजी

3 साल में 380% चढ़ गए वेलस्पन इंडिया के शेयर
वेलस्पन इंडिया के शेयरों में पिछले 3 साल में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयरों में इस पीरियड में 380 पर्सेंट का उछाल आया है। वेलस्पन इंडिया के शेयर 3 अप्रैल 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 21.05 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 2 मई 2023 को बीएसई में 103.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक वेलस्पन इंडिया के शेयरों में करीब 32 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 104.90 रुपये है। वहीं, वेलस्पन इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 62.20 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- अडानी के इस सस्ते शेयर को खरीदने की मची लूट, लगातार लग रहा अपर सर्किट
    
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular