HomeShare Market120 रुपये पर जाएगा यह शेयर, अभी दांव लगाने पर मिलेगा 100%...

120 रुपये पर जाएगा यह शेयर, अभी दांव लगाने पर मिलेगा 100% मुनाफा, एक्सपर्ट बुलिश

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stock of 2023: अगर आप नए साल पर मल्टीबैगर रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप शुगर शेयरों पर नजर रख सकते हैं। शुगर कंपनी के शेयर श्री रेणुका शुगर (Shree Renuka Sugars Limited) अगले साल मल्टीबैगर रिटर्न दे सकते हैं। दरअसल, Shree Renuka Sugars के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। 

120 रुपये का दिया टारगेट
IIFL सिक्योरिटी के प्रमुख अनुज गुप्ता ने श्री रेणुका शुगर पर ‘बाय’ रेटिंग के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 120 रुपये का टारगेट दिया है। इसे स्टॉप लॉस 34 रुपये है। ब्रोकरेज के मुताबिक, शुगर मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन ने बी-हेवी मोलैसस, गन्ने के जूस और सिरप से शुगर के बदले ऐथनॉल के प्रॉडक्शन पर 100 पर्सेंट इनसेंटिव अनाउंस किया है। इसके अलावा, शुगर का एक्सपोर्ट कोटा बढ़ाए जाने की बातचीत है। ऐसे में शेयरों पर इसका साकारात्मक असर पड़ सकता है। 

यह भी पढ़ें- 9 महीने में 1 लाख बन गए ₹15.35 लाख, अब कंपनी 5 हिस्सों में बांटेगी शेयर

Shree Renuka Sugars शेयर प्राइस हिस्ट्री
Shree Renuka Sugars के शेयर इस साल YTD में अब तक 92.11% चढ़ गए हैं। पिछले एक साल में श्री रेणुका शुगर के शेयर 94.34% का रिटर्न दिया है। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 11.88% उछला है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular