ऐप पर पढ़ें
Dividend Stock: पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक (Canara Bank) ने सोमवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट लगभग दोगुना होकर 3,174.74 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने बताया कि मुख्य रूप से अधिक इन्टरेस्ट इनकम के कारण उसका मुनाफा बढ़ा। सोमवार को दोपहर 2.35 के आस-पास बैंक के एक शेयर का भाव 1.57 प्रतिशत की गिरावट के बाद 313.55 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।
केनारा बैंक मार्च तिमाही रिजल्ट (Canara Bank Q4 Results 2023)
बैंक ने 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,666.22 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। केनरा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में उसका टैक्स भुगतान के बाद प्रॉफिट 90.63 प्रतिशत बढ़कर 3,174.74 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,666.22 करोड़ रुपये था। मार्च 2023 तिमाही में नेट इन्टेरेस्ट इनकम 23.01 प्रतिशत बढ़ी।
अडानी ही नहीं टाटा सहित इन कंपनियों पर एलआईसी का अटूट विश्वास
बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में एकीकृत आधार पर उसकी नेट इनकम बढ़कर 3,232.84 करोड रुपये हो गई। यह आंकड़ा जनवरी-मार्च 2022 में 1,969.04 करोड़ रुपये था।
120 प्रतिशत का डिविडेंड दे रहा है यह सरकारी बैंक
तिमाही नतीजों के साथ ही केनारा बैंक ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। बैंक ने शेयर बाजार को बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 120 प्रतिशत डिविडेंड दिया जाएगा। यानी निवेशकों को 12 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड मिलेगा। पिछले 1 साल के दौरान केनारा बैंक ने पोजीशनल निवेशकों को 56 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते एक महीने में केनारा बैंक के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है।