HomeShare Market12 शहरों में क्‍वाइन डिस्‍पेंसिंग मशीन समेत मौद्रिक नीति की बड़ी बातें

12 शहरों में क्‍वाइन डिस्‍पेंसिंग मशीन समेत मौद्रिक नीति की बड़ी बातें

ऐप पर पढ़ें

महंगाई को काबू करने के वास्ते रिजर्व बैंक ने लगातार छठी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। मौद्रिक नीति के तहत इस बार 0.25 फीसद की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। आज मौद्रिक नीति समिति के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा,’ रिजर्व बैंक 12 शहरों में पायलट प्रोजेक्‍ट की रूप में  क्‍वाइन डिस्‍पेंसिंग मशीन लगाएगा। वहीं, रिजर्व बैंक का दुकानों पर भुगतान के लिए भारत आने वाले यात्रियों को भी यूपीआई सुविधा देने का प्रस्ताव है। शुरुआत में यह सुविधा जी20 देशों के यात्रियों को मिलेगी।

Monetary Policy: रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी, सस्ते लोन के लिए करना होगा अभी और इंतजार

मौद्रिक नीति की बड़ी बातें

  • मौद्रिक नीति समीक्षा समिति के छह सदस्यों में से 4 ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी करने पर सहमति जताई है।
  • रेपो रेट बढ़कर 6.5% हो गई है। अब FY24 में महंगाई दर 5.3% के ऊपर रहने का अनुमान है।
  • रियल जीडीपी ग्रोथ 6.4% पर रह सकती है।  मार्च 2023, के लिए जीडीपी ग्रोथ बढ़ाकर 7% किया है। अगले वित्त वर्ष के लिए आंकड़ा घटाया है और 6.4% पर किया है।
  • इस वित्तवर्ष की चौथी तिमाही में औसत महंगाई 5.9% से घटकर 5.6% संभव है और
  • रबी की अच्छी फसल से ग्रामीण मांग में सुधार संभव।
  • FY23में महंगाई दर 6.7% से घटकर 6.5% संभव। FY24 Q1 GDP ग्रोथ अनुमान 7.1% से बढ़ाकर 7.8%  और  Q2 में GDP ग्रोथ अनुमान 5.9% से बढ़ाकर 6.2% किया। 
  • Current Policy Rates

  • पॉलिसी रेपो रेट : 6.25%
  • स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी रेट : 6.00%
  • मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट : 6.50%
  • बैंक रेट : 6.50%
  • फिक्स्ड रिवर्स रेपो रेट : 3.35%
  • RELATED ARTICLES

    Most Popular