ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में लिस्टेड माइक्रो-स्मॉल कैप कंपनी स्क्वायर फोर प्रोजेक्ट्स इंडिया (Square Four Projects India) ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी ने बोर्ड बैठक की तारीख भी तय करी दी है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी आई और अपर सर्किट लग गया। कारोबार के अंत में शेयर 4.93% की तेजी के साथ 12.98 रुपये पर ठहरा। कंपनी का मार्केट कैप मामूली 13 करोड़ रुपये है।
क्या है कंपनी का ऐलान
स्क्वायर फोर प्रोजेक्ट्स इंडिया ने बीएसई को बताया-हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक शुक्रवार, 31 मार्च, 2013 को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कंपनी के इक्विटी शेयर के स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव की मंजूरी का प्रस्ताव है। हालांकि स्टॉक स्प्लिट का रेश्यो क्या होगा, कंपनी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। इसकी जानकारी बोर्ड बैठक के बाद मिलेगी।
अडानी ग्रुप ने पूरी की मीडिया की बड़ी डील, बाजार में निवेशकों ने ताबड़तोड़ बेचे शेयर
कितना दिया रिटर्न
बीएसई पर सेंसेक्स के मुकाबले इस शेयर ने दो साल की अवधि में 128 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल और छह महीने की अवधि में यह रिटर्न निगेटिव में चला गया। हालांकि, 3 महीने की अवधि में स्टॉक ने निवेशकों को 62 प्रतिशत तक का पॉजिटिव रिटर्न दिया। स्टॉक के 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 20.85 रुपये है और इसका 52 सप्ताह का निचला स्तर 8.01 रुपये है। बता दें कि स्क्वायर फोर प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड रियल एस्टेट सेवाएं प्रदान करता है। स्मॉल कैप कंपनी 1992 में अस्तित्व में आई।