ऐप पर पढ़ें
डिविडेंड देने वाले स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। सन नेटवर्क ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। अच्छी बात यह है कि डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट के लिए निवेशकों को ज्यादा दिन का इंतजार नहीं करना होगा। सन टीवी नेटवर्क के बोर्ड ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी से पहले ही तय किया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस डिविडेंड देने वाले स्टॉक के विषय में –
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि प्रति शेयर 3.75 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को प्रति शेयर के हिसाब से दिया है। यानी 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों में 75 प्रतिशत का लाभांश निवेशकों हर एक शेयर पर मिलेगा। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी 2023 तय किया गया है। कंपनी इसी दिन ही एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेगी।
सरकारी कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड घोषित
कंपनी इससे पहले साल 2022 में 4 बार डिविडेंड दिया था। फरवरी में कंपनी ने 2.50 रुपये प्रति शेयर दिया था। मार्च में फिर एक बार कंपनी एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड किया था तब कंपनी ने 5 रुपये के हिसाब से डिविडेंड दिया था। साल 2022 में सन नेटवर्क ने (2.50+5.00+5.00+3.75) ने 16 रुपये का डिविडेंड का दिया था।