ऐप पर पढ़ें
सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओरियाना पावर का आईपीओ पिछले महीने आया है। आईपीओ में कंपनी के शेयर 118 रुपये में मिले हैं और एक महीने में ओरियाना पावर (Oriana Power) के शेयर 350 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 200 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। कंपनी को अब 2 बड़े ऑर्डर मिले हैं, इन ऑर्डर की वैल्यू करीब 135 करोड़ रुपये है।
सोलर प्रोजेक्ट लगाने के लिए मिले 2 ऑर्डर
ओरियाना पावर (Oriana Power) ने बताया है कि उसे कर्नाटक और राजस्थान में सोलर प्रोजेक्ट्स लगाने के लिए 2 नए ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर की वैल्यू 134.6 करोड़ रुपये है। ओरियाना पावर को एक स्टील कंपनी से ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट मिला है। 100.2 करोड़ रुपये के इस ऑर्डर में ओरियाना पावर को कर्नाटक में 29 मेगावॉट कैप्टिव ओपन एक्सेस सोलर पावर प्लांट लगाना है। वहीं, दूसरा ऑर्डर 34.4 करोड़ रुपये का है, जिसमें कंपनी को राजस्थान में 7 मेगावॉट डीसी सोलर प्लांट लगाना है। यह ऑर्डर एक सीमेंट कंपनी से मिला है।
यह भी पढ़ें- ₹23 के IPO को 112 गुना किया गया सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर तगड़ा मुनाफा!
आईपीओ प्राइस से 200% से ज्यादा चढ़ गए शेयर
ओरियाना पावर (Oriana Power) का आईपीओ 115-118 रुपये के प्राइस बैंड पर आया। आईपीओ में कंपनी के शेयर 118 रुपये पर अलॉट हुए हैं। कंपनी के शेयर 11 अगस्त 2023 को 302 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी के शेयर 12 सितंबर 2023 को 364.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 408 रुपये है।
यह भी पढ़ें- PM किसान योजना के 81000 किसान अयोग्य, अब आगे क्या होगा, समझें
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।