HomeShare Market1150 रुपये के पार हुई IPO की लिस्टिंग, निवेशक पहले दिन ही...

1150 रुपये के पार हुई IPO की लिस्टिंग, निवेशक पहले दिन ही हुए मालामाल

ऐप पर पढ़ें

आर आर केबल (R R Kabel IPO) पर दांव लगाने वाले निवेशकों को इंतजार आज खत्म हुआ। कंपनी की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। बीएसई में आर-आर केबल (R R Kabel IPO Listing) की लिस्टिंग 1179 रुपये पर हुई है। वहीं, एनएसई में कंपनी की लिस्टिंग 1180 रुपये पर हुई है। शानदार लिस्टिंग की वजह से निवेशकों को अच्छा फायदा हुआ है। बता दें, आर आर केबल के आईपीओ का प्राइस बैंड 983 रुपये से 1035 रुपये प्रति शेयर तय था। 

आज से ओपन हो गया है सिग्लेचकग्लोबल आईपीओ, जानें जीएमपी और प्राइस बैंड 

पहले दिन 15% का फायदा (R R Kabel IPO News)

आर-आर केबल की शानदार शुरुआत की वजह से कंपनी के शेयर 15 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम पर शेयर बाजार में डेब्यू किए हैं। हालांकि, लिस्टिंग के बाद कुछ मुनाफा वसूली देखने को मिला है। सुबह 10.15 मिनट पर आर आर केबल के शेयर बीएसई में 1160.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। जोकि लिस्टिंग प्राइस से 1.58 प्रतिशत कम है।

यह भी पढ़ेंः 200 रुपये के पार लिस्टिंग, 2 दिन में 10 गुना सब्सक्रिप्शन, दांव लगाने का आखिरी मौका आज 

कैसा था सब्सक्रिप्शन का हाल? (R R Kabel Share Price)

आर आर केबल के आईपीओ को तीसरे दिन 18.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। जबकि पहले और दूसरे दिन निवेशकों की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉस ही देखने को मिला था। 3 दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान इस आईपीओ को 20 प्रतिशत से अधिक सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। वहीं, आर आर केबल के इश्यू को एंकर निवेशकों की तरफ से 585.62 करोड़ रुपये का रिस्पॉस मिला था। बता दें, एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 12 सितंबर 2023 को ओपन हुआ था। एंकर निवेशकों का लॉक इन पीरियड 1 फरवरी 2023 तक है। 

क्या था लॉट साइज 

आर आर केबल के आईपीओ का लॉट साइज 14 शेयरों का था। जिस वजह से एक निवेशक को कम से कम 14,490 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना ही पड़ा। कोई भी रिटेल इन्वेस्टर्स अधिक से अधिक 980 लॉट को ही सब्सक्राइब कर सकता था। बता दें, आर आर केबल आईपीओ निवेशकों के लिए 13 से 15 सितंबर के बीच ओपन हुआ था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular