HomeShare Market11% लुढ़क गए Nykaa के शेयर, 9 महीने की सबसे बड़ी गिरावट,...

11% लुढ़क गए Nykaa के शेयर, 9 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, कंपनी के शेयरों की घटी रेटिंग

ऐप पर पढ़ें

ब्यूटी, वेलनेस और फैशन प्रॉडक्ट्स बेचने वाली नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर सोमवार को धड़ाम हो गए हैं। नायका के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 11 पर्सेंट लुढ़ककर 130 रुपये पर पहुंच गए हैं। नवंबर 2022 के बाद नायका के शेयरों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। कंपनी ने शुक्रवार को अपने नतीजों की घोषणा की है और उसके बाद सोमवार को शेयरों में तेज गिरावट आई है। 

ब्रोकरेज हाउसेज ने घटाया कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) ने नायका के शेयरों की रेटिंग घटाकर न्यूट्रल कर दी है। साथ ही, कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस घटाकर 163 रुपये कर दिया है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने नायका के शेयरों का अंडरवेट रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों को 105 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, शुक्रवार के क्लोजिंग लेवल से नायका के शेयरों में 27 पर्सेंट की गिरावट आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी नायका (Nykaa) की रेटिंग बाय से डाउनग्रेड करके ऐड (Add) कर दी है। साथ ही, कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस 210 रुपये से घटाकर 165 रुपये कर दिया है। 

यह भी पढ़ें- टाटा के इस सुस्त शेयर से सहमे एक्सपर्ट, बेचने की दे डाली सलाह

कुछ ऐसा रहा कंपनी का तिमाही नतीजा
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में नायका का टोटल नेट प्रॉफिट ( शेयरहोल्डर्स को एट्रीब्यूटबल+ नॉन कंट्रोलिंग एसेट्स) 8 पर्सेंट बढ़कर 5.4 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि, शेयरहोल्डर्स को एट्रीब्यूटबल कंपनी का नेट प्रॉफिट 27 पर्सेंट घटकर 3.3 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 4.5 करोड़ रुपये था। जून 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1422 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 1148 करोड़ रुपये था। 

यह भी पढ़ें- बीमा कंपनियों ने की ₹15000 करोड़ की गड़बड़ी, टैक्स चोरी के आरोप!

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular