HomeShare Market11 बोनस शेयर दे रही मल्टीबैगर कंपनी, 650% का दे चुकी है...

11 बोनस शेयर दे रही मल्टीबैगर कंपनी, 650% का दे चुकी है रिटर्न, आज है रिकॉर्ड डेट

ऐप पर पढ़ें

मल्टीबैगर कंपनी रेहतन टीएमटी अपने इनवेस्टर्स को बड़ा तोहफा दे रही है। आयरन और स्टील प्रॉडक्ट बिजनेस से जुड़ी कंपनी रेहतन टीएमटी (Rhetan TMT) अपने शेयरहोल्डर्स को 11:4 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर 4 शेयर पर 11 बोनस शेयर देगी। इसके अलावा, मल्टीबैगर कंपनी 1:10 के रेशियो में अपने शेयर बांटने जा रही है। रेहतन टीएमटी ने बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के लिए 10 मार्च 2023 की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। यानी, कंपनी के शेयर आज एक्स-बोनस और एक्स-स्टॉक स्प्लिट पर ट्रेड कर रहे हैं। 

70 रुपये में आया IPO अब 500 रुपये के पार पहुंचे शेयर
रेहतन टीएमटी (Rhetan TMT) का आईपीओ 22 अगस्त 2022 को खुला था और यह 25 अगस्त तक ओपन रहा। कंपनी का आईपीओ 70 रुपये के प्राइस बैंड पर आया था। कंपनी के शेयर 9 मार्च 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 515.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। रेहतन टीएमटी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 523 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 50.60 रुपये है।    

यह भी पढ़ें- HAL बोर्ड आज अंतरिम डिविडेंड पर  करेगा विचार, केपी एनर्जी के शेयर होंगे एक्स-स्प्लिट

सितंबर तिमाही में 33 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा कंपनी का रेवेन्यू
चालू वित्त वर्ष की सितंबर 2022 तिमाही में रेहतन टीएमटी (Rhetan TMT) का रेवेन्यू 33.24 करोड़ रुपये रहा है। जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में रेहतन टीएमटी का नेट प्रॉफिट 1.41 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने पहले बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 31 जनवरी 2023 फिक्स की थी, जिसे बाद में बदलकर 10 मार्च 2023 कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें- PAN-Aadhaar Link: 13 करोड़ लोगों का रद्द हो सकता है पैन कार्ड अगर 31 मार्च तक नहीं किया आधार से लिंक

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular