ऐप पर पढ़ें
Bonus Stock: स्टॉक मार्केट में पिछले कुछ महीने निवेशकों के लिए काफी चुनौती पूर्ण साबित हुए हैं। इस दौरान कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इस मुश्किल दौर में भी एक कंपनी ऐसी है जिसने स्टॉक मार्केट में निवेशकों के भरोसे को नहीं तोड़ा है। हम बात कर रहे हैं रेहतन टीएमटी लिमिटेड की। कंपनी ने अपने योग्य निवेशकों को 11 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट भी घोषित की जा चुकी है।
बोनस शेयर के साथ टुकड़ो में बंटेगा ये स्टॉक, एक्सपर्ट बोले खरीद लो
कंपनी शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि 11:4 के हिसाब से बोनस शेयर और 1:10 के हिसाब से स्टॉक स्प्लिट होगा। सरल शब्दों में कहें तो हर 4 शेयर पर कंपनी अपने निवेशकों को 11 बोनस शेयर देगी। वहीं, इसके अलावा 1 शेयर को 10 टुकड़ों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 10 मार्च 2023 तय किया गया है। यानी जिस किसी निवेशक को बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट का फायदा लेना है उसके पास कंपनी के शेयर रिकॉर्ड डेट को रहने चाहिए।
1 शेयर पर 1 शेयर बोनस देगी ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
शेयर बाजार में कंपनी की स्थिति कैसी है?
बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों तेज उछाल देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के एक शेयर का भाव 66.50 रुपये के लेवल से बढ़कर 494 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी महज 6 महीने में ही रेहतान टीएमटी लिमिटेड के शेयरों में 650 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 5 साल पहले कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने वाले पोजोशिलन इंवेस्टर्स के स्टॉक का भाव 800 प्रतिशत तक चढ़ा है। बता दें, सोमवार सुबह कंपनी के शेयर 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 495 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे थे।