HomeShare Market11 जनवरी से लगातार टूट रहा यह शेयर, 62% गिरा भाव, मुश्किल...

11 जनवरी से लगातार टूट रहा यह शेयर, 62% गिरा भाव, मुश्किल में कंपनी, बैंक मांग रहे लोन का पैसा 

ऐप पर पढ़ें

Stock Crash: साल 2022 में 210% का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले पीसी ज्वेलर के शेयर (PC Jeweller Ltd) अब पिछले 21 कारोबारी सेशंस से लोअर सर्किट पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर आज सोमवार को 5% के लोअर सर्किट में थे और 24.75 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में यह शेयर लगभग 62% गिर गया है। इस दौरान यह शेयर 69.65 रुपये से गिरकर वर्तमान शेयर प्राइस तक पहुंच गया है। बता दें कि कंपनी नुकसान में चल रही थी, लेकिन दिसंबर तिमाही में इसे मुनाफा हुआ है। स्टॉक 11 जनवरी को लगभग ₹83.15 प्रति शेयर गिरना शुरू हुआ,और यह आज भी इसमें गिरावट का सिलसिला जारी है।  लगातार यह शेयर लोअर सर्किट को हिट कर रहा है। इस दौरान निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ है।  

मुश्किल में है कंपनी
PC Jeweller कई मोर्चों पर मुश्किलों का सामना कर रही है। इस कंपनी के खिलाफ देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने ऋण वसूली अपीलीय न्यायाधिकरण (DRAT) दिल्ली का रुख किया है। इसके जरिए बैंक ने अपने बकाया रकम की पूरी वसूली की मांग की है। वहीं, आईडीबीआई बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, करूर वैश्य बैंक ने भी PC Jeweller को दिए लोन पर रिकॉल नोटिस जारी किया है। नियमों के मुताबिक कर्ज लेने वाली कंपनी डिफॉल्ट में है या लोन के ब्याज नहीं चूका पा रही है तो बैंक रिकॉल नोटिस जारी कर सकते हैं। आसान भाषा में समझें तो रिकॉल नोटिस कर्ज लेने वालों से बकाया ऋण तुरंत चुकाने के लिए एक औपचारिक अनुरोध है। हाल ही में PC Jeweller ने सेबी को ये भी बताया था कि कंपनी के अकाउंट्स को जून 2021 से उसके बैंकरों के पास एनपीए के रूप में वर्गीकृत किया गया है और तब से इसकी समाधान प्रक्रिया चल रही है।

97% टूटकर 2 रुपये पर आ गया यह शेयर, अब सरकार ने खरीदी कंपनी, ट्रेडिंग हुई बंद

बता दें कि पिछले साल नवंबर में PC Jeweller ने बताया कि कंपनी ने सितंबर तिमाही में बैंकों और वित्तीय संस्थानों के ₹3,466.28 करोड़ डिफॉल्ट किए थे। जिन कर्जदाताओं की रकम चूक की गई वो एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक हैं।

15% चढ़ा ये शेयर, 3 महीने पहले आया था इसका IPO, लिस्टिंग के दिन किया था मालामाल

नुकसान से मुनाफे में कंपनी
एक साल पहले के नुकसान के मुकाबले PC Jeweller अब मुनाफे में है। लगातार नौ तिमाहियों के नुकसान के बाद चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में PC Jeweller ने ₹74.4 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है। इसी तरह, कंपनी ने सितंबर तिमाही में ₹85.9 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular