HomeShare Market11 कंपनियां देंगी डिविडेंड का गिफ्ट, Ex-Dividend डेट आज, यहां चेक करें...

11 कंपनियां देंगी डिविडेंड का गिफ्ट, Ex-Dividend डेट आज, यहां चेक करें सभी का नाम

ऐप पर पढ़ें

Dividend Stock List: शेयर बाजार में आज 10 से अधिक कंपनियां एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों का रिकॉर्ड डेट 20 फरवरी 2023 तय किया गया है। आइए एक-एक करके जानते हैं कि कौन सी कंपनी कितना डिविडेंड योग्य निवेशकों को एक शेयर पर देगी। 

1- यूनो मिंडा लिमिटेड – इस कंपनी डिविडेंड का ऐलान 8 फरवरी 2023 को किया था। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 0.5 रुपये का डिविडेंड देगी। शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 512.50 रुपये के लेवल पर था। 
2- टीडी पावर लिमिटेड – इस कंपनी के योग्य निवेशकों को 0.5 रुपये का फायदा डिविडेंड के रूप में होने जा रहा है। शुक्ववार को कंपनी के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिली है। 1 शेयर का भाव 4.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 138.70 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ था। 
3- स्टील सिटी सिक्योरिटीज – कंपनी के बोर्ड ने एक शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.08 प्रतिशत की उछाल के साथ 60.90 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे।

1 शेयर पर 200 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 4 दिन के अंदर

 4- श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड – कंपनी अपने योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। 
5- शिवालिक बिमेटल कंट्रोल लिमिटेड – कंपनी के पोजीशनल निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि हर एक शेयर पर 0.5 रुपये के डिविडेंड देने की मंजूरी दी गई है। 
6- केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड – आज जिस किसी का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उसे 0.2 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। 

कंपनी के मुनाफे में 94 प्रतिशत का इजाफा, अब होगा 10 हिस्सों में शेयरों का बंटवारा 

7- गार्डन रिच शिप बिल्डर – कंपनी के बोर्ड ने योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 5.5 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। 
8- गैलेक्सी – इस कंपनी ने हर एक शेयर पर 18 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। 
9- Esab इंडिया लिमिटेड – कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 28 रुपये का डिविडेंड एक शेयर पर देगी। 
10- भारत डायनेमिक्स लिमिटेड – आज जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उसे 8.15 रुपये का फायदा डिविडेंड के रूप में होगा। 
11- ए के कैपटिल सर्विसेज – कंपनी अपने पोजीशनल निवेशकों को हर एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular