HomeShare Market10,800% का रिटर्न, 2 रुपये के स्टॉक ने निवेशकों को बनाया करोड़पति

10,800% का रिटर्न, 2 रुपये के स्टॉक ने निवेशकों को बनाया करोड़पति

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Peny Stock: स्टॉक मार्केट से जुड़े एक्सपर्ट हमेशा यह सलाह देते हैं कि निवेशकों को अच्छे स्टॉक लम्बे समय तक के लिए होल्ड करना चाहिए। उदाहरण के तौर पर फिनोटेक्स केमिकल (Fineotex Chemical) को ही देख लें। बीते 10 सालों के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10,837 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर कोई निवेशक 1 लाख रुपये का निवेश 10 साल पहले किया होगा तो वह आज करोड़पति बन गया होगा। 

प्रमोटर्स के पास है अधिकतर हिस्सा 

फिनोटेक्स केमिकल्स के एक शेयर की कीमत मई 2013 में 2.35 रुपये थी। जोकि 256 रुपये के लेवल तक पहुंच चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 26 करोड़ रुपये है। बता दें, इस मालामाल करने वाली कंपनी के प्रमोटर्स के पास 65.03 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, अन्य 34.97 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक के पास है। बता दें, किसी भी विदेशी निवेशक ने कंपनी में पैसा नहीं लगाया है। 

150 रुपये तक जाएगा इस बैंक का शेयर, एक्सपर्ट बुलिश, झुनझुनवाला ने भी लगाया है पैसा

पिछले कुछ साल कैसे रहे

पिछले 3 साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 1300 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 5 साल पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर भरोसा जताया होगा उसे 250 प्रतिशत से अधिक का फायदा हो चुका होगा। बता दें, दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया ने भी कंपनी में पैसा लगाया है। दिग्गज निवेशक की कंपनी में 2.82 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular