ऐप पर पढ़ें
GMP Of Mankind Pharma IPO: दिग्गज फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ क्लोज हो गया है। मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ 25 अप्रैल को ओपन हुआ था। निवेशकों के पास 27 अप्रैल 2023 तक इसे सब्सक्राइब करने का मौका था। इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी ग्रे मार्केट में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। आइए जानते हैं कि मैनकाइंड फार्मा की लिस्टिंग को लेकर एक्सपर्ट क्या सोच रहे हैं।
मैनकाइंड फार्मा जीएमपी (Mankind IPO)
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार आज मैनकाइंड फार्मा का जीएमपी 108 रुपये है। कल यानी शुक्रवार को यह 92 रुपये था। यानी बीते 24 घंटों के दौरान मैनकाइंड फार्मा के जीएमपी में 16 रुपये की तेजी देखने को मिली है। जोकि इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने वाले निवेशकों के लिए अच्छे संकेत हैं। अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो मैनकाइंड फार्मा 1188 रुपये के आस-पास लिस्ट हो सकती है। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 1026 रुपये से 1080 रुपये प्रति शेयर था।
आईपीओ हो तो ऐसा, 3 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
क्या है एक्सपर्ट की राय?
मैनकाइंड फार्मा की लिस्टिंग को लेकर स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट लिमिटेड की रिसर्च एनालिस्ट (इक्विटी) अनुभूति मिश्रा कहती हैं, “ताजा आंकड़े बताते हैं कि ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति पहले से बेहतर हुई है। 3 मई को कंपनी के शेयरों के अलॉटमेंट के बाद से ही जीएमपी में तेजी है। शेयर बाजार कंपनी लिस्टिंग के साथ मुनाफा दे सकती है। लेकिन चीजें बहुत हद तक बाजार के रुख पर भी निर्भर करेंगी।” बता दें, मैनकाइंड फार्मा की लिस्टिंग 8 मई को हो सकती है।
(नोटः यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी प्रकार के निवेश से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।)