HomeShare Market103 रुपये वाला शेयर पहले ही दिन 154 पर पहुंचा, लिस्टिंग डे...

103 रुपये वाला शेयर पहले ही दिन 154 पर पहुंचा, लिस्टिंग डे पर 47% का फायदा

ऐप पर पढ़ें

आईपीओ बाजार में बहार है। लगातार एक के बाद एक IPO आ रहा है। शेयर बाजार में इनकी लिस्टिंग भी तगड़े प्रीमियम के साथ हो रही है। ऐसा ही एक आईपीओ जील ग्लोबल सर्विसेज (Zeal Global Services) का है। कंपनी के शेयर बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुए हैं। जील ग्लोबल सर्विसेज के शेयरों ने लिस्टिंग वाले दिन ही निवेशकों को 47 पर्सेंट से ज्यादा का फायदा करा दिया है। यानी, पहले ही दिन निवेशक मालामाल हो गए हैं। 

103 रुपये का शेयर 147 पर हुआ लिस्ट, फिर लगा अपर सर्किट
जील ग्लोबल सर्विसेज (Zeal Global Services) के आईपीओ में शेयर का प्राइस 103 रुपये था। कंपनी के शेयर बुधवार को 147 रुपये पर लिस्ट हुए। यानी, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 42.5 पर्सेंट के प्रीमियम पर हुई। लिस्टिंग के बाद जील ग्लोबल सर्विसेज के शेयरों पर 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लग गया और कंपनी के शेयर 154.35 रुपये पर बंद हुए। पहले ही दिन कंपनी के शेयरों ने 47 पर्सेंट से ज्यादा का फायदा कराया है।

यह भी पढ़ें- 300 इलेक्ट्रिक कारों का मिला ऑर्डर, कंपनी के शेयरों पर लगा अपर सर्किट

4 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
जील ग्लोबल सर्विसेज (Zeal Global Services) का आईपीओ टोटल 4.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 3.85 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, दूसरे कोटा में 4.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1200 शेयर थे। यानी, इनवेस्टर्स को 123600 रुपये लगाने पड़े। जील ग्लोबल सर्विसेज का आईपीओ 28 जुलाई 2023 से 1 अगस्त 2023 तक ओपन रहा। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 100 पर्सेंट थी, जो कि अब 73.40 पर्सेंट हो गई है। 

यह भी पढ़ें- 1 बोनस शेयर देने का ऐलान, कंपनी को ₹355 करोड़ का प्रॉफिट, ₹702 का शेयर

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

RELATED ARTICLES

Most Popular