HomeShare Market102 साल पुराना बैंक 300 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहा...

102 साल पुराना बैंक 300 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहा 8.50% तक का ब्याज

ऐप पर पढ़ें

102 साल पुराने तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट्स बढ़ा दिए हैं। तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नए इंटरेस्ट रेट्स शुक्रवार 10 फरवरी 2023 से प्रभावी हैं। इंटरेस्ट रेट्स में बदलाव किए जाने के बाद तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक जनरल कस्टमर्स को फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर अधिकतम 8 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं, सीनियर सिटीजन्स को बैंक 8.50 पर्सेंट का ब्याज ऑफर करेगा। 

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स
7 से 120 दिन में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक अब 5.25 पर्सेंट का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं, 121 दिन से 1 साल से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक अब 6 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं, 300 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) जनरल कस्टमर्स को 8 पर्सेंट का ब्याज देगा। 1 साल के FD पर बैंक अब 7.25 पर्सेंट का इंटरेस्ट देगा। 1 साल से ऊपर के और 2 साल तक के डिपॉजिट्स पर बैंक अब 7 पर्सेंट का इंटरेस्ट देगा। वहीं, 2 साल से लेकर 3 साल से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 6.75 पर्सेंट का ब्याज देगा। 3 साल से लेकर 10 साल में मैच्योर वाले वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक अब 6.50 पर्सेंट का स्टैंडर्ड इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है।  

यह भी पढ़ें- अडानी पर बिगड़ा मूडीज का मूड, इन चार कंपनियों को दी ‘निगेटिव’ रेटिंग

सीनियर सिटीजन्स को मिलेगा 0.50% ज्यादा ब्याज
सीनियर सिटीजन्स को 300 दिन से लेकर 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर स्टैंडर्ड रेट्स के ऊपर 0.50 पर्सेंट या 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजन्स को 300 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे अधिक 8.50 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) का नेट प्रॉफिट 279.70 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले बैंक का मुनाफा 37.88 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक को 202.88 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 

यह भी पढ़ें- Paytm में पूरा हिस्सा बेचकर बाहर हुआ अलीबाबा ग्रुप, 9 पर्सेंट लुढ़क गए शेयर

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular