ऐप पर पढ़ें
सरकारी एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने नया मुकाम हासिल किया है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स 100000 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली एलीट कंपनियों के क्लब में शामिल हो गई है। सरकारी कंपनी के शेयरों ने बुधवार को अपना 52 हफ्ते का नया हाई भी बनाया है। सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) का मार्केट कैप बुधवार को 100546.98 करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।
3032 रुपये के हाई पर पहुंचे कंपनी के शेयर
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में दिन के कारोबार के दौरान 3032.10 रुपये के हाई पर पहुंच गए। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का नया हाई है। सरकारी कंपनी के शेयर मंगलवार को बीएसई में 2937.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1468 रुपये है।
यह भी पढ़ें- 9 मई को खुलेगा इस कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹95-100 तय, निवेश का मौका!
3 साल में 500% चढ़ गए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में पिछले 3 साल में 500 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। सरकारी कंपनी के शेयर 8 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 501.35 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 3 मई 2023 को बीएसई में 3007.30 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक साल में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में करीब 91 पर्सेंट का उछाल आया है। दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 5665.86 करोड़ रुपये था और कंपनी को 1153.99 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।
यह भी पढ़ें- अंबानी और अडानी फिर आमने-सामने, इस कंपनी को खरीदने के लिए होगा मुकाबला
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।