HomeShare Market10000% से अधिक का रिटर्न देने वाला स्टॉक हर दिन कर रहा...

10000% से अधिक का रिटर्न देने वाला स्टॉक हर दिन कर रहा कंगाल! निवेशकों को लगा जोर का झटका

ऐप पर पढ़ें

बीते कुछ सालों में जिस एक कंपनी शानदार रिटर्न दिया है वह GRM Overseas है। 10 साल पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर दांव लगाकर अबतक होल्ड किया होगा उन्हें 10433 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका होगा। इस हिसाब से देखें अगर तो 10,000 रुपये का निवेश 10 साल पहले करने वाले इनवेस्टर्स इस समय तक होल्ड करने पर 10 लाख रुपये का रिटर्न पा चुके होंगे।

निवेशकों के लिए कैसा रहा एक साल? 

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 172.70 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 50 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। वहीं, बीते एक साल में कंपनी के शेयर का भाव 63 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है। GRM Overseas के शेयरों में गिरावट 14 जनवरी 2022 के बाद से लगातार देखने को मिली है। एक वक्त बीएसई में यह शेयर 900 रुपये के करीब था। 

1 शेयर पर 130 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान 

क्या करती है कंपनी? 

GRM Overseas एक स्मॉल कैप कंपनी है। कंपनी का मार्केट कैप 1032 करोड़ रुपये का है। GRM Overseas बासमति चावल की प्रोसेसिंग और मार्केटिंग करती है। कंपनी ब्रांडेड और नॉन-ब्रांडेड वैराएटी में कारोबार कर रही है। GRM Overseas का कोराबार भारत के साथ-साथ विदेशों में भी फैला है।  

किसकी कितनी हिस्सेदारी? 

शेयर बाजार पर उपलब्ध शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार GRM Overseas में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 71.72 प्रतिशत है। जबकि बचे हुए 28.28 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक की है। पब्लिक शेयर होल्डिंग में विदेशी निवेशकों के पास 0.07 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों के पास 10.34 प्रतिशत हिस्सा है। बता दें, इस मल्टीबैगर स्टॉक में म्युचुअल फंड्स की कंपनियों का कोई हिस्सा नहीं है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular