ऐप पर पढ़ें
इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 14 पर्सेंट की तेजी के साथ 1408.85 रुपये पर पहुंच गए। लगातार तीसरे दिन ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में तेजी है। पिछले 3 दिन में कंपनी के शेयर 43 पर्सेंट चढ़ गए हैं। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (MSRTC) से 10000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
5150 इलेक्ट्रिक बसों की करनी है सप्लाई
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है, ‘ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड और Eney ट्रांस प्राइवेट लिमिटेड (EVEY) के कंसोर्शियम को महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (MSRTC) से एक लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) मिला है। यह ऑर्डर ग्रॉस कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर 5150 इलेक्ट्रिक बसों और एलाइड इलेक्ट्रिक एंड सिविल इंफ्रास्ट्रक्टर के सप्लाई, ऑपरेशन और मेंटीनेंस का है।’ Eney इन इलेक्ट्रिक बसों को ओलेक्ट्रा से खरीदेगी और 24 महीने के पीरियड में इनकी डिलीवरी करेगी। कॉन्ट्रैक्ट पीरियड के दौरान इन बसों के मेंटीनेंस का काम ओलेक्ट्रा करेगी।
यह भी पढ़ें- बाजार को नहीं भाया Suzlon का प्लान, 3% से ज्यादा टूट गए कंपनी के शेयर
3 साल में 1 लाख रुपये के बन गए 23 लाख रुपये
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों ने पिछले 3 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 31 जुलाई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 58.75 रुपये के स्तर पर थे। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर 10 जुलाई 2023 को 1408.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 2200 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 31 जुलाई 2020 को ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 23.98 लाख रुपये होती।
यह भी पढ़ें- टाटा का यह शेयर हर दिन बना रहा रिकॉर्ड, ₹720 तक जाएगा भाव!
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शे.यर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।