ऐप पर पढ़ें
मल्टीबैगर स्टॉक नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को तगड़ा मुनाफा हुआ है। नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज (Network People Services Technologies) को वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में 1.81 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में आईटी कंपनी को 0.16 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। सालाना आधार पर नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज का मुनाफा 1031.25 पर्सेंट बढ़ा है। वहीं, कंपनी का पीएटी मार्जिन बढ़कर 17.56 पर्सेंट पहुंच गया है।
1020% बढ़ा नेटवर्क पीपल सर्विसेज का EPS
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंसॉलिडेटेड बेसिस पर नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज (NPST) की नेट इनकम 10.32 करोड़ रुपये पहुंच गई है। एक साल पहले की समान अवधि के दौरान कंपनी की नेट इनकम 4.54 करोड़ रुपये थी। कंपनी की नेट इनकम सालाना आधार पर 127.59 पर्सेंट बढ़ी है। कंपनी का इबिट्डा 3.43 करोड़ रुपये पहुंच गया है, सालाना आधार पर इसमें 345.45 पर्सेंट का उछाल आया है। फाइनेंशियल ईयर 2023 की दिसंबर तिमाही में नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज का EPS बढ़कर 2.80 रुपये पहुंच गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 0.26 रुपये पर था। सालाना आधार पर इसमें 1020 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- 67 रुपये पर जा सकता है यह शेयर, अभी दांव लगाने से होगा मुनाफा, एक्सपर्ट बुलिश
52 हफ्ते के लो लेवल से शेयरों में 425% की तेजी
नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज (Network People Services Technologies) के शेयर बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 326.15 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 398.40 रुपये है। वहीं, नेटवर्क पीपल सर्विसेज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 62.15 रुपये है। कंपनी के शेयर 1 साल के लो लेवल से करीब 425 पर्सेंट चढ़ गए हैं। नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज की शुरुआत साल 2013 में हुई थी। यह कंपनी मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशंस, पेमेंट स्विच सॉल्यूशंस (जैसे IMPS और UPI), मर्चेंट एक्वायरिंग सिस्टम और डिजिटल वॉलेट्स में महारत रखती है। नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज (NPST) एक रजिस्टर्ड मर्चेंट पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर है और यह NPCI से सर्टिफाइड है।
यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप को लगा झटका, विदेशी कंपनी ने बड़ी डील पर लगाई रोक
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।