HomeShare Market1000 दिन वाली इस FD पर 9% से ज्यादा ब्याज, यह बैंक...

1000 दिन वाली इस FD पर 9% से ज्यादा ब्याज, यह बैंक दे रहा खास ऑफर

ऐप पर पढ़ें

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी एक खास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम पर 9 पर्सेंट से ज्यादा का ब्याज दे रहा है। बैंक की यह एफडी स्कीम 1000 दिन की है। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 8.51 पर्सेंट का इंटरेस्ट दे रहा है। वहीं, 1000 दिन वाले इस फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर सीनियर सिटीजन्स को बैंक 9.11 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बैंक की नई ब्याज दरें 25 मई 2023 से प्रभावी हैं। स्कीम में मिनिमम डिपॉजिट 5000 रुपये का है। 

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के एफडी रेट्स 
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से लेकर 45 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, 46 दिन से लेकर 90 दिन की एफडी पर बैंक 4.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। 91 दिन से लेकर 180 दिन तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 5.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, 181 दिन से लेकर 365 दिन तक की एफडी पर बैंक 6.25 पर्सेंट का इंटरेस्ट दे रहा है। 12 महीने से लेकर 499 दिन की एफडी पर बैंक अब 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

यह भी पढ़ें- इस छोटे शेयर ने लगाई 10% की ऊंची छलांग, कंपनी को मिला है बड़ा ऑर्डर
    
500 दिन की एफडी पर मिल रहा 8.71% का ब्याज
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 500 दिन वाली एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 8.11 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन्स को इतने दिन वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.71 पर्सेंट का इंटरेस्ट रेट दे रहा है। 18 महीने 1 दिन से लेकर 18 महीने तक की एफडी पर बैंक सामान्य ग्राहकों को 7.80 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन्स को इतनी अवधि वाली एफडी पर 8.40 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। 501 दिन से लेकर 18 महीने तक की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को बैंक 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि सीनियर सिटीजन्स को इतने समय की एफडी पर 8.10 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। 

यह भी पढ़ें- IPO से 90% टूटा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले-अब आएगी तेजी, ₹210 पर जाएगा भाव

24 महीने और 1 दिन से लेकर 749 दिन वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.90 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि 750 दिन वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.31 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। 30 महीने से लेकर 999 दिन में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 8 पर्सेंट का ब्याज सामान्य ग्राहकों को दे रहा है। इतनी अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन्स को 8.60 पर्सेंट का ब्याज मिल रहा है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular