Dividend paying stock: ऑटो एंसिलियरी कंपनी बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड के निदेशक मंडल ने अपने निवेशकों को मुनाफा यानी डिविडेंड बांटने की सिफारिश की है। निवेशकों को 20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर या 1000 प्रतिशत अंतिम लाभांश की सिफारिश की गई है। इस स्मॉल-कैप कंपनी के निदेशक मंडल ने अंतिम लाभांश भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि के रूप में 7 सितंबर 2022 भी तय की है। हालांकि, अभी मंजूरी मिलनी बाकि है।
स्टॉक ने अब तक दिया तगड़ा रिटर्न: इसका फायदा बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयरधारकों को मिलने वाला है। आपको बता दें कि पिछले 3 महीनों में कंपनी के स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को लगभग 80 फीसदी रिटर्न दिया है। यह स्टॉक लगभग 125 रुपये से बढ़कर 225 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। बीते शुक्रवार को कारोबार के अंत में शेयर का भाव 224.70 रुपये था, जो एक दिन पहले के मुकाबले 2.98% की बढ़त है।
ये पढ़ें-Paytm के शेयर की गिरावट पर AGM में उठे सवाल, CEO बोले- भाव पर दखल नहीं
वहीं, मार्केट कैपिटल की बात करें तो यह 1,602 करोड़ रुपये था। बीएसई पर इसका 52 सप्ताह का उच्च स्तर 229 रुपये है जबकि 52 सप्ताह का निचला स्तर 118 रुपये है।