ऐप पर पढ़ें
इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में जबरदस्त तेजी बनी हुई है। कंपनी के शेयर गुरुवार को करीब 8 पर्सेंट की तेजी के साथ 1076.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) के शेयरों का यह नया हाई है। कंपनी के शेयरों को पिछले दिनों मिले एक बड़े ऑर्डर से अच्छी रफ्तार मिली है। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को मिला यह ऑर्डर करीब 1000 करोड़ रुपये का है।
कंपनी को 550 इलेक्ट्रिक बसों की करनी है सप्लाई
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (TSRTC) से 550 प्योर इलेक्ट्रिक बसें सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है। इलेक्ट्रिक बसों का यह ऑर्डर करीब 1000 करोड़ रुपये का है। बसों की सप्लाई अगले 16 महीने में करनी है। 500 बसें इंट्रा सिटी और 50 बसें इंटर-सिटी ऑपरेशंस के लिए होंगी। कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में बताया है कि 500 इलेक्ट्रिक बसें और 50 इलेक्ट्रिक बसें सप्लाई करने का यह ऑर्डर ग्रॉस कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर क्रमशः 12 साल और 10 साल के लिए है।
यह भी पढ़ें- ₹75 पर जाएगा यह शेयर, मिला ₹289.30 करोड़ का ऑर्डर, शेयर बना रॉकेट
3 साल में 1700% से ज्यादा की तेजी
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में पिछले 3 साल में 1700 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 6 नवंबर 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 59.10 रुपये पर थे। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर 6 जुलाई 2023 को बीएसई में 1076.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 6 नवंबर 2020 को ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 18.21 लाख रुपये होती।
यह भी पढ़ें- हर शेयर पर 2 बोनस दे रही कंपनी, शेयरों में आई है 2200% की तूफानी तेजी
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।