HomeShare Market1000 करोड़ रुपये की इलेक्ट्रिक बसों का मिला ऑर्डर, 9 दिन में...

1000 करोड़ रुपये की इलेक्ट्रिक बसों का मिला ऑर्डर, 9 दिन में 40% चढ़ गए शेयर

ऐप पर पढ़ें

इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर करीब 1000 करोड़ रुपये का है। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) को यह ऑर्डर तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (TSRTC) से मिला है। ऑर्डर में ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को 550 प्योर इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई करनी है। बसों की 16 महीने में डिलीवर किया जाना है। ओलेक्ट्रा ग्रीन, मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सहायक कंपनी है। 

फुल चार्ज में 325 किलोमीटर से ज्यादा चलेंगी इंटरसिटी बसें
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के वी प्रदीप का कहना है,’हमें 50 स्टैंडर्ड फ्लोर 12 मीटर इंटरसिटी कोच ई-बस और 500 लो फ्लोर 12 मीटर इंट्रासिटी ई-बस सप्लाई करने का ऑर्डर तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (TSRTC) से मिला है। हम टीएसआरटीसी के साझेदार बनकर बहुत खुश हैं। इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी जल्द ही चरणों में शुरू हो जाएगी। ओलेक्ट्रा की प्योर ई-बसें हैदराबाद शहर में नॉइज और इमिशन लेवल्स को काफी कम करेंगी।’ इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बसें फुली एयर-कंडीशंड होंगी। यह सिंगल चार्ज में 325 किलोमीटर से ज्यादा चलेंगी। 

यह भी पढ़ें- ₹1200 तक जाएगा टाटा का ये शेयर! बंपर मुनाफे में है कंपनी, ₹25 था भाव

फुल चार्ज में 225 किलोमीटर से ज्यादा चलेंगी इंट्रासिटी बसें 
वहीं, इंट्रासिटी सेगमेंट में 500 इलेक्ट्रिक बसें हैदराबाद शहर के भीतर ही चलेंगी। फुल चार्ज में इंट्रासिटी सेगमेंट की बसें 225 किलोमीटर से ज्यादा चलेंगी। ओलेक्ट्रा ने मार्च 2019 में तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन को 40 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई की थी। 
 
यह भी पढ़ें- 4 बार बोनस शेयर का तोहफा, महारत्न कंपनी ने 1 लाख रुपये के बनाए 73 लाख

9 दिन में 40 पर्सेंट चढ़ गए ओलेक्ट्रा के शेयर 
पिछले कुछ दिन में ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर 22 फरवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 384.75 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 6 मार्च को 536.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 739.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 374.35 रुपये है।  

कंपनी लाई है अपनी पहली हाइड्रोजन बस
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने पिछले दिनों अपनी पहली हाइड्रोजन बस पेश की है। एक बार हाइड्रोजन भरने पर यह बस 400 किलोमीटर तक चलती है। इस रेंज कवरेज के लिए हाइड्रोजन भरने में करीब 15 मिनट का समय लगता है। ओलेक्ट्रा इस हाइड्रोजन बस को एक साल के भीतर कमर्शियली लॉन्च करना चाहती है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular