HomeShare Market100% तक टूट कर ₹1 पर आ गया शेयर, बर्बाद हो गए...

100% तक टूट कर ₹1 पर आ गया शेयर, बर्बाद हो गए निवेशक, अब मुकेश अंबानी ने लगाया है दांव

ऐप पर पढ़ें

Share Crash: वैसे तो अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कई कंपनियां हैं जो दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही हैं। इसमें से एक कंपनी टेलीकॉम सेक्टर की रिलायंस कम्युनिकेशंस यानी आरकॉम (Reliance Communications) है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर 1.17% गिरकर 1.69 रुपये पर बंद हुए। साल 2007 में इस कंपनी का शेयर प्राइस 786 रुपये तक पहुंच गया था। इस हिसाब से आरकॉम का शेयर करीब 100% तक गिर चुका है। एक साल की अवधि में यह शेयर लगभग 59% तक टूट गया है। 

आपको बता दें कि यह वही कंपनी है जिसके कुछ एसेट्स पर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी ने दांव लगाया है। देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अनिल अंबानी की कर्ज में डूबी रिलायंस इन्फ्राटेल (RITL) के मोबाइल टावर और फाइबर संपत्ति को टेकओवर करने का ऐलान किया है। बीते दिनों खबरें आई थीं कि रिलायंस जियो ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एस्क्रो खाते में ₹3720 करोड़ जमा कराए हैं। 

इस कंपनी को बेच रही सरकार, डी-मर्जर की मंजूरी के बाद रॉकेट बना शेयर, ₹122 पर आया भाव

ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) ने जियो की समाधान योजना को चार मार्च, 2020 को शत प्रतिशत मत के साथ मंजूरी दे दी थी। RITL के पास देश भर में लगभग 1.78 लाख रूट किलोमीटर की फाइबर संपत्ति और 43,540 मोबाइल टावर है। बता दें कि अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) की दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। साल 2016 में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के लॉन्च होने के बाद फ्री डेटा और प्राइस वॉर की वजह से इस कंपनी की मुश्किलें बढ़ गई।

भारी उथल-पुथल से गुजर रहा टाटा का यह शेयर, 82% क्रैश होकर ₹50 पर आया भाव, ₹290 का था स्टॉक

Reliance Communications के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर गौर करें तो बुरी तरह क्रैश हो चुका है। यह शेयर 786 रुपये (2 नवंबर 2007 का बंद प्राइस) से टूटकर 1.69 रुपये (23 फरवरी 2022) पर आ गया है। यानी इस दौरान 1 लाख का निवेश घटकर मात्र करीब 200 रुपये रह गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular