HomeShare Market100% चढ़ गया यह शेयर, कंपनी ने कहा- वजह नहीं पता, हो...

100% चढ़ गया यह शेयर, कंपनी ने कहा- वजह नहीं पता, हो सकता है सरकार के फैसले का असर हो…

ऐप पर पढ़ें

Ponni Sugars (Erode) Share: कमजोर बाजार में भी पोन्नी शुगर्स (इरोड) के शेयर गुरुवार के इंट्रा-डे ट्रेड में 11 प्रतिशत की तेजी के साथ 479.15 रुपये के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए। तीन महीने से भी कम समय में शुगर कंपनी का स्टॉक 240.10 रुपये  (28 September 2022) से वर्तमान  शेयर प्राइस तक बढ़ गया। यानी इसमें 100 प्रतिशत की तेजी आई है। इससे पहले, यह 455 रुपये के अपने पिछले उच्च स्तर को पार कर गया था, जिसे इसने 19 दिसंबर, 2022 को छुआ था।

इस साल 116% का मुनाफा 
दोपहर 11:47 बजे; पोन्नी शुगर्स (इरोड) एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 0.45 प्रतिशत की गिरावट के मुकाबले 7.5 प्रतिशत बढ़कर 462.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था। एनएसई और बीएसई पर लगभग 640,000 शेयरों के बदलने से काउंटर पर औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम 1.5 गुना बढ़ गया। कंपनी के शेयर इस साल YTD में 116.08% चढ़ा है। वहीं, पिछले छह महीने में यह शेयर 92.58% चढ़ चुका है। 

यह भी पढ़ें- टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खुशखबरी: ₹5 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री, 9 साल बाद बदलाव की तैयारी!

कंपनी ने क्या कहा?
पिछले एक महीने में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 3.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ इस  स्टॉक में 51 प्रतिशत की तेजी आई है। पोन्नी शुगर्स (इरोड) ने 21 दिसंबर को स्पष्ट कर दिया है कि शेयरों में तेजी के पीछे कंपनी के पास कोई विशिष्ट जानकारी नहीं है, इसके अलावा जो हम समय-समय पर बताते रहे हैं। कंपनी ने कहा कि, जहां तक हमें लगता है कि इथेनॉल पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दर को कम करने के सरकार के फैसले और सरकार द्वारा अतिरिक्त चीनी निर्यात की अनुमति के बाद शुगर सेक्टर के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण कीमतों में तेजी है।”

RELATED ARTICLES

Most Popular