ऐप पर पढ़ें
77.09 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी श्री सिक्योरिटीज लिमिटेड (Shree Securities Ltd) ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी अपने एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटने जा रही है। इस शेयर बंटवारे के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया गया है। बता दें, मौजूदा समय में कंपनी की हालात शेयर बाजार में बहुत अच्छी नहीं है। शुक्रवार को श्री सिक्यरिटीज लिमिटेड का स्टॉक नए 52 वीक लो लेवल पर चला गया था।
49 प्रतिशत के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रही है यह कंपनी, अब शेयरों का होगा 5 हिस्सों में बंटवारा
श्री सिक्योरिटीज लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटने का फैसला किया है। इस बंटवारे के बाद कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 6 अप्रैल 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट इनकम 0.13 करोड़ रुपये रहा है। जबकि इसी तिमाही में पिछले वित्त वर्ष कंपनी का नेट इनकम 0.12 करोड़ रुपये का था। वहीं, श्री सिक्योरिटीज का नेट प्रॉफिट बढ़कर 0.12 करोड़ रुपये तीसरी तिमाही के दौरान रहा है।
6 कंपनियां बाटेंगी मुनाफा, एक्स-डिविडेंड डेट इसी हफ्ते
शुक्रवार को श्री सिक्योरिटीज के एक शेयर का भाव 4.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9.66 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। यह शेयर बाजार में कंपनी का नया 52 वीक लो लेवल है। बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों में 55.86 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, इस साल अबतक यह स्टॉक 56.49 प्रतिशत टूट चुका है।