HomeShare Market10 हिस्सों में बटेंगे खाद बनाने वाली कंपनी के शेयर, पिछले 1...

10 हिस्सों में बटेंगे खाद बनाने वाली कंपनी के शेयर, पिछले 1 साल में 220% चढ़ा शेयर

ऐप पर पढ़ें

Stock Split News: किसी भी स्टॉक पर जब निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए पोजीशन लेते हैं तो उन्हें डिविडेंड, बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट आदि का फायदा मिलता रहता है। ऐसे ही एक कंपनी भारत एग्राी फर्टिलाइजर्स एंड रिएल्टी लिमिटेड है। पिछले एक साल के दौरान खाद बनानी इस कंपनी ने निवेशकों को 200 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। अब कंपनी के शेयर 10 हिस्सों बंटने जा रहे हैं। आइए जानते हैं डीटेल्स – 

कंपनी ने स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में बताया है, “बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 10 हिस्सों में बांटने की मंजूरी दे दिया है। इस बंटवारे के बाद कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी।” बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 584.29 करोड़ रुपये है। और यह एनपीके फर्टीलाइजर्स की टॉप प्रोड्यूसर कंपनी है। 

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें आज किस शहर में क्या है रेट

शेयर बाजार में निवेशकों को मिला ताबड़तोड़ रिटर्न (Multibagger Stock List)

शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर का भाव बीएसई में 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1105.45 रुपये के लेवल पर आ गया है। पिछले 5 साल के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 666.34 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, तीन साल पहले जिस किसी ने इस कंपनी पर भरोसा जताया होगा उसका रिटर्न 475.76 प्रतिशत तक बढ़ गया होगा। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने के दौरान भी तेजी देखने को मिली है। 

एक साल पहले भारत एग्री पर दांव लगाकर होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 223.14 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 6 महीने में फर्टीलाइजर कंपनी के शेयरों का भाव 140 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। बता दें, कंपनी के शेयरों 52 वीक हाई 1215 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 325 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 67.91 प्रतिशत और पब्लिक की हिस्सेदारी 32.00 प्रतिशत है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular