ऐप पर पढ़ें
रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी कंपनी फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के शेयरों में कुछ साल पहले 10000 रुपये लगाने वाले इनवेस्टर्स अब करोड़पति हो गए हैं। फीनिक्स मिल्स (Phoenix Mills) के शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले 20 साल में 2 रुपये से बढ़कर 1300 रुपये के पार पहुंच गए हैं। विदेशी ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने अब फीनिक्स मिल्स के शेयरों को ओवरवेट रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों को 1700 रुपये का टारगेट दिया है।
कंपनी के शेयरों ने 10 हजार रुपये के बना दिए 1 करोड़ रुपये
फीनिक्स मिल्स (Phoenix Mills) के शेयर 4 अप्रैल 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2.08 रुपये के स्तर पर थे। अगर किसी इनवेस्टर ने 4 अप्रैल 2003 को फीनिक्स मिल्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 4807 शेयर मिलते। रियल एस्टेट कंपनी ने दिसंबर 2005 को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। बोनस शेयर मिलने के बाद शेयरों की कुल संख्या बढ़कर 24035 होती। फीनिक्स मिल्स के शेयर 27 मार्च 2023 को बीएसई में 1318.95 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में 24035 शेयरों की मौजूदा वैल्यू 1.09 करोड़ रुपये होती।
यह भी पढ़ें- 1 लाख रुपये के बनाए 6 करोड़, कंपनी के शेयरों पर एक्सपर्ट अब भी बुलिश
कंपनी के शेयरों में आ सकता है 31% का उछाल
विदेशी ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ फीनिक्स मिल्स का कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इंडिया की कंज्म्प्शन ग्रोथ से कंपनी को सीधा फायदा होगा। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 1700 रुपये का टारगेट दिया है। यानी, करेंट लेवल से फीनिक्स मिल्स के शेयरों में 31 पर्सेंट का उछाल आ सकता है। फीनिक्स मिल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1620 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 954.75 रुपये है।
यह भी पढ़ें- ₹110 का शेयर टूटकर ₹6 पर आ गया, भारी संकट में कंपनी, बंद होगा कारोबार!
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।