ऐप पर पढ़ें
Top 5 penny stocks of the day: शेयर बाजार ने बुधवार को ऊंची उड़ान भरी थी। सेंसेक्स 742 अंकों की छलांग लगाकर 65675 के स्तर पर बंद हुआ और निफ्टी 232 अंकों की उड़ान के साथ 19675 के स्तर पर पहुंच गया। इस तेजी के बीच बुधवार को 5 ऐसे पेनी स्टॉक्स रहे, जिनमें अपर सर्किट लगा। ये स्टॉक्स आज आपको मालामाल कर सकते हैं, बशर्ते आप अपने एडवाइजर की सलाह पर इन स्टॉक्स में पैसे लगाएं।
पीएमसी फिनकॉर्प लिमिटेड: 10 रुपये से कम के इन स्टॉक्स में पहला नाम है पीएमसी फिनकॉर्प लिमिटेड का। इसमें बुधवार को 20 फीसद का अपर सर्किट लगा था। सुबह 2.20 रुपये पर खुलकर यह 2.11 रुपये तक आया और अपर सर्किट के साथ 2.40 रुपये पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का हाई 3.00 रुपये और लो 1.40 रुपये है। पिछले एक महीने में इसने करीब 43 फीसद का रिटर्न दिया है।
शॉर्पलाइन ब्रॉडकास्ट लिमिटेड
दूसरा स्टॉक है शॉर्पलाइन ब्रॉडकास्ट लिमिटेड। इस पेनी स्टॉक में भी 10 फीसद का अपर सर्किट लगा है। बुधवार को यह 10 फीसद अपर सर्किट के साथ ही 7.32 रुपये पर खुला। इसका 52 हफ्ते का हाई 10.37 रुपये और लो 4.95 रुपये है। पिछले एक महीने में इसने करीब 27 फीसद का रिटर्न दिया है।
Dharani Finance Ltd
तीसरे स्टॉक की बात करें तो Dharani Finance Ltd के शेयरों में भी बुधवार के कारोबार में 4.99 फीसद का अपर सर्किट लगा। यह भी अपर सर्किट के साथ ही 5.05 रुपये पर खुला। इसका 52 हफ्ते हाई 7.95 रुपये और लो 4.59 रुपये है। एक महीने में इसने 7.17 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है।
सुमीत इंडस्ट्रीज
अपर सर्किट वाले पेनी स्टॉक्स की लिस्ट में सुमीत इंडस्ट्रीज का भी है। यह स्टॉक भी 4.99 फीसद की उछाल के साथ 4.21 रुपये पर पहुंच गया है। यह स्टॉक भी अपर सर्किट पर ही खुला। इसका 52 हफ्ते का हाई 7.50 रुपये और लो 1.98 रुपये है। इसने एक महीने में 33 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।
विन्नी ओवरसीज लिमिटेड
अगर पांचवें स्टॉक की बात करें तो वह है विन्नी ओवरसीज लिमिटेड। यह स्टॉक बुधवार को 3.61 रुपये पर खुला और अपर सर्किट के साथ 3.79 रुपये पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का हाई 16.60 रुपये है और लो 2.42 रुपये। इसने एक महीने में केवल 2.71 फीसद का रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)