HomeShare Market10 महीने में 250% चढ़ गए शेयर, नौसेना के लिए पनडुब्बी और...

10 महीने में 250% चढ़ गए शेयर, नौसेना के लिए पनडुब्बी और वारशिप बनाती है सरकारी कंपनी

ऐप पर पढ़ें

भारतीय नौसेना के लिए पनडुब्बी और वारशिप बनाने वाली सरकारी कंपनी ने पिछले कुछ महीने में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह सरकारी कंपनी माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड है। सरकारी कंपनी माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयरों ने पिछले 10 महीने में 250 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 936.85 रुपये है। सरकारी कंपनी के 52 हफ्ते का लो लेवल 224 रुपये है। 

10 महीने में ही 1 लाख रुपये के बन गए 3.54 लाख रुपये 
माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयर 24 फरवरी 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 224 रुपये के स्तर पर थे। सरकारी कंपनी के शेयर 30 दिसंबर 2022 को बीएसई में 793.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 252 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 24 फरवरी 2022 को माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 3.54 लाख रुपये होता। 

यह भी पढ़ें- स्मॉल सेविंग स्कीम पर गुड न्यूज, सरकार ने बढ़ाईं ब्याज दर, चेक करें लेटेस्ट रेट

छह महीने में कंपनी के शेयरों ने दिया 221% का रिटर्न
माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर पिछले 6 महीने में 221 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 1 जुलाई 2022 को बीएसई में 246.80 रुपये के स्तर पर थे। सरकारी कंपनी के शेयर 30 दिसंबर 2022 को बीएसई में 793.70 रुपये पर बंद हुए हैं। माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों ने इस साल अब तक इनवेस्टर्स को करीब 180 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में सरकारी कंपनी के शेयरों में 185 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले 5 दिन में माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में करीब 8 पर्सेंट की तेजी आई है। सरकारी कंपनी का मार्केट कैप करीब 16008 करोड़ रुपये का है। 

यह भी पढ़ें- 83% टूटकर 1 रुपये पर आया यह शेयर, नए साल में निवेशक कंगाल

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular