ऐप पर पढ़ें
Stock Split: बीते सप्ताह शुक्रवार को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी हाई-टेक पाइप्स (Hi-Tech Pipes) की बोर्ड मीटिंग हुई। इस मीटिंग पर निवेशकों की निगाह टिकी हुई थी। कंपनी ने बोर्ड मीटिंग के जानकारी देते हुए बताया कि स्टॉक स्प्लिट का मंजूरी दे दी गई है। कंपनी एक शेयर का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए हाई-टेक पाइप्स ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया है।
यह भी पढ़ेंः 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर का तोहफा देगी ये कंपनी, एक्स-बोनस डेट कल
कंपनी की बोर्ड मीटिंग 3 मार्च 2023, दिन शुक्रवार को हुई थी। हाई-टेक पाइप्स ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है, “10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। जिसके बाद कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट के लिए 17 मार्च 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।”
6 महीने में 245 प्रतिशत का रिटर्न, अब कंपनी के शेयरों का होगा 5 हिस्सों में बंटवारा
शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 849 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। 6 महीने पहले हाई टेक पाइप्स पर दांव लगाकर अब तक जिस किसी निवेशक ने होल्ड किया होगा उन्हें 40 प्रतिशत से अधिका का रिटर्न मिल गया होगा। हालांकि, पिछला एक महीना निवेशकों के लिए अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। एनएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 989.65 रुपये और 52 वीक लो 393.20 रुपये प्रति शेयर है।