ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में पिछले सप्ताह vivanza bioscience ने बताया था कि कंपनी के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार शेयरों का 10 हिस्सों में बंटवारा किया जाएगा। इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बता दें, शुक्रवार को vivanza bioscience के स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया था।
कब है स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट?
स्टॉक मार्केट को कंपनी ने बताया है, “10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को बंटवारा 10 हिस्सों में कर दिया जाएगा। जिसके बाद कंपनी के शेयर के की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 24 मार्च 2023 तय किया गया है।” बता दें, कंपनी की बोर्ड मीटिंग 4 मार्च 2023 को हुई थी।
200 रुपये के करीब हो सकती है इस आईपीओ की लिस्टिंग, कल से पैसा लगाने का मौका
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन?
शेयर बाजार में पिछले 3 दिन से कंपनी के शेयरों में 5-5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग रहा है। पिछले सप्ताह कंपनी के शेयरों में 6 मार्च को पहली बार अपर सर्किट लगा था। उसके बाद 8,9 और 10 मार्च को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। लगातार तीन दिन अपर सर्किट लगने के बाद इस स्टॉक का भाव 179.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।
5 कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, चेक करें
6 महीना पहले कंपनी के शेयरों पर दांव लगाकार होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक करीब 19 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। वहीं, बीते एक साल में vivanza bioscience के स्टॉक का भाव 4 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। कंपनी का 52 वीक हाई 195 रुपये प्रति शेयर और कंपनी का 52 वीक लो 115.55 रुपये प्रति शेयर है।