ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में आज सभी की निगाह अल्स्टोन टेक्सटाइल (इंडिया) लिमिटेड (Alstone Textiles (India) Ltd) पर रहेंगी। इस स्मॉल कैप कंपनी का एक्स-बोनस डेट (Ex-Bonus Date) और एक्स-स्प्लिट डेट (Ex-Split Date) आज है। बीएसई में मंगलवार को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया था। जिसके बाद एक शेयर का भाव बढ़कर 169.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। आइए जानते हैं कंपनी की आर्थिक स्थिति से लेकर स्टॉक मार्केट में प्रदर्शन तक –
स्टॉक एक्सचेंज को कंपनी ने क्या जानकारी दी है? (Alstone Textiles (India) Ltd Bonus)
अल्स्टोन टेक्सटाइल (इंडिया) लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि कंपनी ने 14 दिसंबर 2022 की तारीख को स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में होगा। जिसके बाद फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। वहीं, फिर कंपनी 1 रुपये के फेसवैल्यू वाले हर एक शेयर पर 9 बोनस शेयर जारी करेगी।
RBI के फैसले के बाद प्राइवेट बैंक शेयर 52 वीक हाई पर
कंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी है?
पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को 0.05 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। वहीं, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.26 करोड़ रुपये रहा है। जहां एक तरफ बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कोई सेल नहीं हुई थी। इस बार सेकेंड क्वार्टर में नेट सेल्स 1.91 करोड़ रुपये रहा।
स्टॉक मार्केट में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
पिछला 5 दिन निवेशकों के लिए काफी निराशाजनक रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। बीते 1 महीने में इस स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों की इंवेस्टमेंट वैल्यू 31 प्रतिशत तक घट गई है। इस गिरावट के बीच अच्छी बात यह है कि लॉन्ग टर्म निवेशकों को इस स्टॉक ने मालामाल कर दिया है। 24 अगस्त 2022 से अबतक अल्स्टोन टेक्सटाइल के शेयर का भाव 900 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। कंपनी का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 347.75 रुपये और 52 वीक लो 15 रुपये है।