HomeShare Market10 टुकड़ों में बंटेगा यह शेयर, कंपनी ने किया रिकॉर्ड डेट का...

10 टुकड़ों में बंटेगा यह शेयर, कंपनी ने किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान, 3 साल में दे चुका है 2000% का रिटर्न

ऐप पर पढ़ें

कैपिटल गुड्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी गुजरात टूलरूम लिमिटेड (Gujarat Toolroom Ltd) ने पिछले 3 सालों में निवेशकों को लगभग 2,000 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अब कंपनी ने 1:10 के रेशियो में स्टाॅक स्प्लिट का ऐलान किया है। यानी ₹10 फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयरों को ₹1 वाले 10 शेयरों में बांटा जाएगा। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार स्टॉक-स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 6 मार्च तय की गई है। बता दें कि कंपनी का मार्केट कैप 58.33 करोड़ रुपये है। 

यह भी पढ़ें- Bitcoin जून 2022 के बाद पहली बार 25000 डॉलर के पार, Visa और Mastercard के मार्केट कैप से आगे

पिछले 3 सालों में लगभग 2,000 पर्सेंट का रिटर्न
गुजरात टूलरूम के शेयर आज BSE पर 105 रुपये पर बंद हुए हैं। 3 साल पहले स्टॉक का भाव 5.21 रुपये था यानी इस दौरान कंपनी ने निवेशकों को लगभग 1,915.36 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। जबकि 5 साल पहले कंपनी के शेयरों का भाव 10.57 रुपये था। यानी कंपनी ने इस दौरान निवेशकों को लगभग 844 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। दूसरी ओर 1 साल पहले के 16.30 रुपये के भाव से शेयरों ने अब तक निवेशकों को लगभग 544.17 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- पिछले 1 साल में इन 44 स्टार्टअप्स फाउंडर ने गंवाई आधी संपत्ति, Byju के बायजू रविन्द्रन भी लिस्ट में

183.10 रुपया है शेयरों का 52 वीक हाई
पिछले 6 महीनों के दौरान इस स्टॉक का भाव 15.95 रुपये चढ़ा है यानी निवेशकों को 558.31 पर्सेंट का रिटर्न मिला है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 28 दिसंबर 2022 को 183.10 रुपये और 52 वीक लो 8 जुलाई 2022 को 13.85 रुपये था। यानी कंपनी का शेयर 1 साल के हाई से 41.37 पर्सेंट नीचे और 1 साल के लो से 675.09 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहा है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी के शेयरों में प्रमोटर की हिस्सेदारी 1.24 पर्सेंट, DII की हिस्सेदारी 0.28 पर्सेंट और पब्लिक हिस्सेदारी 98.48 पर्सेंट रही।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular