ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी Artemis इलेक्ट्रिकल्स एंड प्रोजेक्ट्स ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। इसका मतलब ये हुआ कि कंपनी शेयरों का विभाजन करने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी गई है। इस स्मॉल-कैप कंपनी के निदेशक मंडल ने बीएसई सूचीबद्ध कंपनी के स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड तिथि 31 मार्च, 2023 तय की है।
1:10 रेश्यो से शेयर
स्प्लिट के तहत कंपनी के शेयर 1:10 के रेश्यो से बांटे जाएंगे। कंपनी ने बीएसई से कहा- एक्सचेंज के ट्रेडिंग सदस्यों को सूचित किया जाता है कि Artemis इलेक्ट्रिकल्स एंड प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने कंपनी के इक्विटी शेयरों के स्प्लिट के मकसद से रिकॉर्ड तिथि तय की है। बीएसई के नोटिस में यह भी कहा गया है कि मौजूदा इक्विटी शेयरों का स्टॉक स्प्लिट ₹10 के एक इक्विटी शेयर से ₹10 के 10 इक्विटी शेयरों में किया जाएगा।”
– हर एक शेयर पर मिलेगा 2300% का तगड़ा डिविडेंड, 31 मार्च रिकॉर्ड डेट, एक्सपर्ट बोले- 52% गिर सकता है भाव
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर
पिछले एक महीने में Artemis इलेक्ट्रिकल्स एंड प्रोजेक्ट्स लिमिटेड 25 प्रतिशत तक बढ़ गया है। वहीं, साल-दर-दिन आधार पर यह स्मॉल-कैप शेयर 80 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। हालांकि, पिछले एक साल में यह स्मॉल-कैप शेयर 125 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है, जिससे इसके लंबी अवधि के शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिला है।
शेयर हो तो ऐसा: 1 साल में ₹1 लाख को बना दिया ₹9.59 लाख, 3 साल से लगातार दे रहा धांसू रिटर्न
4% की तेजी
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को Artemis इलेक्ट्रिकल्स एंड प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर में 4 प्रतिशत की तेजी रही और यह 122 रुपये के स्तर को पार कर गया। मार्केट कैप की बात करें तो 308 करोड़ रुपये से ज्यादा है।